Corona Update: देश में कोविड-19 के 13,166 नए केस सामने आए, 302 लोगों की मौत; 70 फीसदी मरीजों में थी अन्य बीमारियां

By आजाद खान | Published: February 25, 2022 01:13 PM2022-02-25T13:13:31+5:302022-02-27T22:32:50+5:30

Corona Update: मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 302 मामले सामने आए।

Corona Update 13 166 new cases covid-19 were reported india 302 people died 70 percent of the patients had other disease health ministry claims | Corona Update: देश में कोविड-19 के 13,166 नए केस सामने आए, 302 लोगों की मौत; 70 फीसदी मरीजों में थी अन्य बीमारियां

Corona Update: देश में कोविड-19 के 13,166 नए केस सामने आए, 302 लोगों की मौत; 70 फीसदी मरीजों में थी अन्य बीमारियां

Highlightsदेश में कोविड-19 के 13,166 नए मामले सामने आए हैं।वहीं 302 लोगों की मौत की भी बात सामने आई है।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मरने वाले मरीजों में 70 प्रतिशत लोगों को अन्य बीमारी थी।

Corona Update: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,166 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,28,94,345 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,34,235 रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 19 दिन से दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम है। 

मरीजों के ठीक होने का बढ़ रहा है राष्ट्रीय दर

देश में 302 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,13,226 हो गई है। देश में अभी 1,34,235 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 14,124 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.49 प्रतिशत हो गई है। 

अभी तक कोविड-19 के 176.86 करोड़ से अधिक खुराक दी गई है

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 1.28 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.48 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश में अब तक कुल 4,22,46,884 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 176.86 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। 

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। 

पिछले साल दिसंबर में मामले 1 करोड़ के पार थे

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 302 मामले सामने आए। इनमें से केरल में 212 और महाराष्ट्र तथा कर्नाटक में 19-19 मामले सामने आए। 

मरने वाले मरीजों में 70 प्रतिशत लोगों को अगल बीमारी थी

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अभी तक कुल 5,13,226 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,43,675, केरल के 64,803, कर्नाटक के 39,885, तमिलनाडु के 37,997, दिल्ली के 26,115, उत्तर प्रदेश के 23,446 और पश्विम बंगाल के 21,165 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। 
 

Web Title: Corona Update 13 166 new cases covid-19 were reported india 302 people died 70 percent of the patients had other disease health ministry claims

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे