मुझे कोरोना वायरस है, मैं कोरोना का टीका कब लगवा सकता हूं ?

By दीप्ती कुमारी | Published: May 2, 2021 02:38 PM2021-05-02T14:38:34+5:302021-05-02T14:38:34+5:30

जानिये क्या कोरोना के मरीज टीका लगवा सकते हैं या नहीं

corona infection when i get vaccinated if i have covid symptoms | मुझे कोरोना वायरस है, मैं कोरोना का टीका कब लगवा सकता हूं ?

मुझे कोरोना वायरस है, मैं कोरोना का टीका कब लगवा सकता हूं ?

Highlightsक्या कोरोना के मरीज टीका लगवा सकते हैंदूसरा टीका कब लगवाना चाहिए, क्या यह जरूरी हैक्या टीका लगवाने के बाद भी वायरस फैल सकता है

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है । पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के लगभग 4 लाख मामले सामने आए हैं । ऐसे में लोगों को बचाने के लिए वैक्सीनेशन सबसे जरूरी है ।

भारत में वैक्सीनेशन अभियान फेज 3 के तहत  1 मई से 18-44 उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी  लेकिन वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों के मन में कई सवाल भी हैं ।

यदि आप वर्तमान में कोरोना संक्रमित हैं तो आपको टीका लगवाना चाहिए या नहीं? ऐसे सवाल अगर आपके मन में भी आ रहे हैं, तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण  मंत्रालय द्वारा जारी इन दिशा-निर्देशों पर जरूर ध्यान दें । 

मुझे अभी कोरोना संक्रमण है तो वैक्सीन का टीका कब लिया जा सकता है ? 

अगर आप कोरोना संक्रमित है तो आपको सलाह दी जाती है कोरोना से ठीक होने के 14 दिन बाद कम से कम दो से आठ सप्ताह के अंतराल के बाद आप वैक्सीन की पहली डोज ले सकते हैं । कोरोना संक्रमण की हिस्ट्री होने के बावजूद वैक्सीन जरूर लगवाएं ।    

मुझे अपनी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट नहीं मिली है लेकिन मुझे कोरोना के लक्षण है तो क्या मुझे टीका लगाया जा सकता है ?

यदि आपको कोविड के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आप वैक्सीन नहीं लगवा सकते है । स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ऐसे लोग टीकाकरण स्थल पर दूसरों को भी संक्रमित कर सकते है इसलिए आप कोरोना लक्षण कम होने के दो सप्ताह बाद टीका लगवा सकते हैं । 

मुझे पहली डोज के बाद कोरोना हो गया है तो क्या मुझे दूसरी डोज लेनी चाहिए ?

हां, आपको वैक्सीन की दूसरी डोज जरूर लेनी चाहिए । हालांकि  जब तक आप पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते और लक्षण खत्म होने के चार सप्ताह बाद अब अपनी डोज ले सकते है ।

क्या कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी वायरस फैल सकता है ?

यदि आप कोरोना की दोनों डोज लेने के बाद संक्रमित हो जाते है तो  आप भी कोरोना फैला सकते हैं इसलिए आपको खुद को तुरंत आइसोलेट करना चाहिए और मास्क लगाना चाहिए ।  

Web Title: corona infection when i get vaccinated if i have covid symptoms

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे