चॉकलेट खाने वालों में 22 फीसदी कम होता है स्ट्रोक, एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर करता है आपका कोलेस्ट्रॉल कम, दिल की बीमारी का बचाव कर रखता है दिमाग को स्वस्थ

By आजाद खान | Published: February 9, 2022 04:02 PM2022-02-09T16:02:44+5:302022-02-09T16:05:54+5:30

चॉकलेट खाने से आपका दिमाग अच्छा रहता है। जिन बुजुर्गों की याददाश्त कम होने की शिकायत है उनके लिए यह खास उपाय है।

Chocolate eaters 22 percent less stroke rich antioxidants lowers cholesterol prevents heart disease healthy brain chocolate ke fayde | चॉकलेट खाने वालों में 22 फीसदी कम होता है स्ट्रोक, एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर करता है आपका कोलेस्ट्रॉल कम, दिल की बीमारी का बचाव कर रखता है दिमाग को स्वस्थ

चॉकलेट खाने वालों में 22 फीसदी कम होता है स्ट्रोक, एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर करता है आपका कोलेस्ट्रॉल कम, दिल की बीमारी का बचाव कर रखता है दिमाग को स्वस्थ

Highlightsसर्दियों में और चॉकलेट डे पर चॉकलेट को खूब याद किया जाता है।चॉकलेट खाने की सलाह जवान के साथ बुजुर्गों को भी दिया जाता है। इसके सेवन से स्ट्रोक होने की आशंका 22 फिसदी तक कम हो जाती है।

Chocolates Health Benefits: चॉकलेट खाना किसे पसंद नहीं हैं। इसका स्वाद आपके मूड को बदलने और आपके चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान लाने के लिए जाना जाता है। चॉकलेट को हर मौके पर इस्तेमाल किया भी जाता है क्योंकि लोगों का मानना है कि इससे उनके रिश्तों में मिठास आती है। कई लोग ऐसे हैं जिन्हें चॉकलेट पसंद नहीं हैं, लेकिन वो भी चॉकलेट को देखने के बाद अपने आप को रोक नहीं सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि चॉकलेट खाने से क्या फायदा है और इसे हमारे शरीर पर कितना फर्क पड़ता है। 

चॉकलेट खाने के क्या क्या फायदें हैं (Benefits of Eating Chocolates)

आम तौर पर फरवरी के महीने में एक दिन ऐसा भी होता है जब लोग उस दिन को चॉकलेट डे के तौर पर मनाते हैं। इस दिन लोग चॉकलेट को भी खाना बहुत पसंद करते हैं। लेकिन, क्या चॉकलेट खाना सच में सेहत के लिए फायदेमंद है, इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है कि कैसे चॉकलेट खाना हेल्थ के लिए लाभकारी साबित होता है।

1. बहुत पौष्टिक और शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट का है चॉकलेट स्रोत (Nutritious & Powerful Source of Antioxidants)

चॉकलेट को बहुत ही पौष्टिक और शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट का स्रोत माना जाता है। जानकारों का कहना है कि डार्क चॉकलेट में एंटीऑक्सिडेंट भरपूर मात्रा में पाई जाती है। इसके अलावा इसमें कई अन्य पोषक तत्व भी पाए जाते हैं जिससे आपके शरीर को काफी फायदा मिलता है। यही कारण है कि डायबिटीज वाले रोगी को छोड़कर सभी को चॉकलेट खाने की सलाह दी जाती है। 

2. कोलेस्ट्रॉल को कम करता है चॉकलेट (Reduces Cholesterol)

चॉकलेट को कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए जाना जाता है। द जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन के मुताबिक, चॉकलेट की खपत कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन (एलडीएल) कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद कर सकती है। इसके यही गुण के लिए इसे "खराब कोलेस्ट्रॉल" भी कहा जाता है।

3. दिमाग को रखता है स्वस्थ चॉकलेट (Keep Brain Fit)

चॉकलेट का गुण हमारे दिमाग को स्वस्थ भी रखता है। अगर हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के वैज्ञानिकों की माने तो दिन में दो कप हॉट चॉकलेट के पीने से आपका दिमाग फिट रहेगा और इससे आप कई बीमारियों से भी मुक्त हो सकते हैं। जिन बुजुर्गों की याददाश्त भी उम्र हो जाने के कम हो जाती है, उनके लिए भी यह हॉट चॉकलेट एक रामबाण इलाज के रुप में काम करता है। 

4. दिल की बीमारी को करता है दूर चॉकलेट (Erase Heart Disease)

जानकारों का कहना है कि चॉकलेट के सेवन से आपको दिल की बीमारी नहीं होती है। इससे दिल वाली बीमारियों के होने की आशंका एक तिहाई तक कम हो जाती है। कार्डियोमेटाबोलिक विकारों के कम करने में चॉकलेट का बड़ा योगदान होता है। 

जो लोग एक चॉकलेट खाते हैं उन में स्ट्रोक होने की आशंका 22 फिसदी तक कम हो जाती है उन लोगों के मुकाबले जो लोग चॉकलेट एक दम ही नहीं खाते है।  

5. एथलेटिक प्रदर्शन को भी करता है चॉकलेट सुधार (Developed Athletic Performance)

चॉकलेट से आप अपने एथलेटिक प्रदर्शन को भी सुधार सकते हैं। द जर्नल ऑफ द इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन के अनुसार, एक्सरसाइज के दौरान एक छोटा सा भी चॉकलेट आपके शरीर में ऑक्सीजन की उपलब्धता को और बढ़ा सकता है और एक नया जीवन दे सकता है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)
 

Web Title: Chocolate eaters 22 percent less stroke rich antioxidants lowers cholesterol prevents heart disease healthy brain chocolate ke fayde

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे