लाइव न्यूज़ :

Breastfeeding and COVID-19: क्या ब्रेस्ट मिल्क में वायरस पाया जाता है, क्या कोरोना पॉजिटिव महिला स्तनपान करा सकती है ?

By उस्मान | Updated: June 13, 2020 15:13 IST

Breastfeeding and COVID-19 : डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ब्रेस्ट मिल्क में जीवित वायरस नहीं मिला है

Open in App

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित नई माताओं को आमतौर पर स्तनपान जारी रखना चाहिए और अपने शिशुओं से अलग नहीं करना चाहिए। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा कि उन्होंने स्तनपान के दौरान बच्चों में कोविड-19 संचारित करने वाली महिलाओं के जोखिमों की सावधानीपूर्वक जांच की है।

स्तनपान से कम होता है कई बीमारियों का जोखिम

उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि बच्चों को कोरोना का कम जोखिम हैं लेकिन कई अन्य बीमारियों और स्थितियों के उच्च जोखिम को स्तनपान से रोका जा सकता है। उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर डब्ल्यूएचओ की सलाह है कि कोरोना के प्रसारण के किसी भी संभावित जोखिम को दूर करने में स्तनपान का लाभ मिलता है।

लक्षण गंभीर नहीं होने तक करा सकती हैं स्तनपान

टेड्रोस ने कहा, 'संदिग्ध या पॉजिटिव लक्षणों वाली महिलाओं को तब तक स्तनपान के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, जब तक वो बहुत अस्वस्थ न हो।  इसके अलावा उन्हें अपने शिशुओं से अलग नहीं रहना चाहिए। 

ब्रेस्ट मिल्क में नहीं मिला जीवित वायरस

डब्ल्यूएचओ के प्रजनन स्वास्थ्य और अनुसंधान विभाग में एक वरिष्ठ सलाहकार अंशु बनर्जी ने कहा कि ब्रेस्ट मिल्क में वायरस के केवल "टुकड़े" पाए गए थे, जीवित वायरस नहीं। अभी तक हम ब्रेस्ट मिल्क में जीवित वायरस का पता नहीं लगा पाए हैं। इसलिए अब तक मां से बच्चे तक संचरण का जोखिम का पता नहीं लग पाया है।

 

जिन समुदायों में कोरोना का प्रसार बढ़ा हुआ है, क्या वहां माताओं को स्तनपान कराना चाहिए?

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, ऐसे स्थानों पर शिशु को स्तनपान कराया जा सकता है। स्तनपान शिशु को जीवित रहने में सुधार करता है और उनके स्वास्थ्य और विकास के लिए जरूरी है। स्तनपान से माताओं के स्वास्थ्य में भी सुधार होता है।

अगर मां को कोरोना की पुष्टि या संदेह और उसके पास मेडिकल फेस मास्क नहीं है तो क्या उसे अभी भी स्तनपान कराना चाहिए?

इसका जवाब है हां। स्तनपान नवजात शिशुओं और शिशुओं में मृत्यु दर को कम करता है और बच्चे को कई आजीवन स्वास्थ्य और मस्तिष्क विकास लाभ प्रदान करता है।

कोरोना के लक्षणों वाली माताओं को चिकित्सा मास्क पहनने की सलाह दी जाती है। अगर यह संभव नहीं है तो भी स्तनपान जारी रखा जाना चाहिए। माताओं को संक्रमण से बचाव के अन्य उपायों का पालन करना चाहिए, जैसे कि हाथ धोना और सतहों को साफ करना।

कुल मामलों की संख्या तीन लाख के पार

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले तीन लाख को पार कर गए वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित आंकडों की वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,08,993 हो जाने के साथ ही भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश हो गया है। मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि देश में संक्रमितों की संख्या 1,45,779 है, वहीं 1,54,329 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो गए हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार से देश में अब तक 49.9 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन आंकडों के अनुसार संक्रमण से हुई 386 मौत के मामलों में से दिल्ली में 129, महाराष्ट्र में 127, गुजरात में 30, उत्तर प्रदेश में 20, तमिलनाडु में 18, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में नौ-नौ, कर्नाटक और राजस्थान में सात-सात, हरियाणा और उत्तराखंड में छह-छह, पंजाब में चार, असम में दो, केरल, जम्मू कश्मीर तथा ओडिशा में एक-एक लोगों की मौत हुई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियावीमेन हेल्थ टिप्सप्रेगनेंसी टिप्स इन हिंदीहेल्थ टिप्सवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीRandeep Hooda-Lin Laishram: रणदीप हुड्डा बनेंगे पिता, पत्नी लिन लैशराम संग शेयर की फोटो

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत