लाइव न्यूज़ :

भारत में पहली बार उगाई जाएगी हींग, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, अस्थमा जैसी बीमारियों का रामबाण इलाज है हींग

By उस्मान | Updated: October 21, 2020 09:28 IST

हींग के फायदे : हींग के ऐसा मसाला है जिसके सेवन से डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद मिलती है

Open in App
ठळक मुद्देहींग ब्लड प्रेशर कम करने में सहायक हैहींग में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैंहींग रक्त को पतला करने और रक्त के थक्के बनने से रोक सकती है

हींग, घर की किचन में मिलने वाला एक मसाला ही नहीं है बल्कि कई सारे औषधीय तत्वों वाली एक अचूक दवा है। भारतीय खाने में हींग का खूब इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मसाला भारत में नहीं उगाया जाता। अब पहली बार हींग को देश में उगाया जाएगा। अब तक जितनी भी हींग भारत में इस्तेमाल होती थी, उसे विदेश से आयात किया जाता था। 

पालमपुर स्थित सीएसआईआर और इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी ने पहली बार देश में ही हींग उगाने का काम शुरू किया है।  सीएसआईआर के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर शेखर मांडे कहते हैं कि हींग उगाने के लिए 2016 से ही रिसर्च की जा रही है। 

लाहौल और स्पीति के एक गांव कवारिंग में हींग उगाने की पहल की है, जो हिमाचल प्रदेश का एक ठंडा और सूखा जिला है। चलिए जानते हैं कि हींग एक महत्वपूर्ण मसाला क्यों है। 

हींग के फायदे

पाचन में सुधार हींग पाचन में सुधार और पेट से गैस को बाहर निकालने का काम भी करता है। इसके सेवन से पेट फूलना, एसिडिटी, ब्लोटिंग और अन्य आईबीएस के लक्षणों से राहत मिलती है।

ब्लड प्रेशर कम करने में सहायकहींग में Coumarin नामक यौगिक पाया जाता है, जो हाई ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए जाना जाता है। अगर आप हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो आपको अपने खाने में हींग का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

खून पतला करने में सहायककुछ जानवरों पर हुए अध्ययन में दावा किया गया है कि हींग रक्त को पतला करने और रक्त के थक्के बनने से रोक सकती है। हींग डायबिटीज के रोगियों के लिए भी अच्छा हो सकता है।

एंटी इंफ्लेमेटरी गुणहींग में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जिस वजह से यह अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसे सर्दी, खांसी और श्वसन संबंधी समस्याओं से लड़ने में मदद करते हैं। सर्दियों के मौसम में आपको हींग का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। 

माइग्रेन के दर्द से मिलती है राहतअगर आपको माइग्रेन के कारण सिर दर्द की समस्या रहती है, तो आपके लिए हींग फायदेमंद साबित हो सकता है। हींग में एंटीइंफ्लमेटरी गुण होते हैं, जो सिर दर्द ठीक करने में मदद करते हैं।

डायबिटीज कंट्रोल करने में सहायकआपको जानकर हैरानी होगी कि हींग डायबिटीज में भी फायदेमंद होता है। अगर आपको डायबिटीज की समस्या है, तो डॉक्टर की सलाह से हींग का सेवन कर सकते हैं।

पीरियड्स में हींग के फायदेपीरियड्स के दौरान ज्यादातर महिला दर्द की वजह से परेशान रहती है। कभी-कभी तो ये दर्द असहनीय हो जाता है। ऐसे में हींग का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यही नहीं, हींग से अनियमित मासिक धर्म और पीरिड्स के दौरान हेवी ब्लीडिंग की समस्या में भी हींग के फायदे देखे गए हैं।

पुरुषों के लिए हींग के कई फायदेपुरुषों के लिए भी हींग के कई फायदे देखे गए हैं। अगर किसी को स्तंभन दोष जैसी समस्या है, तो हींग इस समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप थोड़े से हींग को घी में फ्राई करें और फिर इसमें शहद डालकर इसका सेवन करें। आपको इससे काफी फायदा होगा।

टॅग्स :हेल्थी फूडडाइट टिप्सहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत