डायबिटीज, कैंसर से बचाती है हल्दी, यह भी हैं 10 फायदे

By उस्मान | Published: May 23, 2018 10:41 AM2018-05-23T10:41:45+5:302018-05-23T10:41:45+5:30

एक अध्ययन के अनुसार, हल्दी में कीमो-प्रोटेक्टिव गुण होते हैं और ये आपको कोलोन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, टी सेल ल्यूकेमिया, रेडिएशन ट्यूमर और ब्रेस्ट कैंसर से बचाने में सहायक है।

amazing health benefits of turmeric | डायबिटीज, कैंसर से बचाती है हल्दी, यह भी हैं 10 फायदे

डायबिटीज, कैंसर से बचाती है हल्दी, यह भी हैं 10 फायदे

हल्दी का सदियों से विभिन्न रोगों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता रहा है। आपको जानकार हैरानी होगी कि खुशबूदार हल्दी न केवल खाने का रंग और स्वाद बढ़ाती है बल्कि इसके कई स्वास्थ्य फायदे भी हैं। हल्दी आपको कैंसर, दिल के रोगों, डायरिया और सर्दी-खांसी सहित कई बीमारियों से बचाने में सहायक है। चलिए जानते हैं हल्दी के अन्य हैरान कर देने वाले फायदों के बारे में।

1) अल्जाइमर से बचाती है

एन्नल ऑफ दी इंडियन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, हल्दी अल्जाइमर को रोकने और उसके उपचार में सहायक है। हल्दी में डाईफरयूलॉयमेंथन (diferuloylmethan) तत्व होता है, जो न्यूरॉन्स के आसपास ज्यादा ऐमिलॉइड (amyloid) पट्टिका का बनना बंद कर देता है। 

2) कैंसर से बचाने में सहायक

जर्नल ऑफ कैंसर रिसर्च में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, हल्दी में कीमो-प्रोटेक्टिव गुण होते हैं और ये आपको कोलोन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, टी सेल ल्यूकेमिया, रेडिएशन ट्यूमर और ब्रेस्ट कैंसर से बचाने में सहायक है। 

3) आर्थराइटिस

एरिजोना सेंटर फॉर फायटोमेडिसिन रिसर्च में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, हल्दी में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीओक्सीडैटिव गुण होते हैं, जिस वजह से ये गठिया के लिए एक बेहतर घरेलू उपाय है। 

4) डायबिटीज

हल्दी में करकुमीन (curcumin) होता है, जो इंसुलिन लेवल कंट्रोल करने और डायबिटीज की दवाओं के प्रभाव को बढ़ाने में सहायक है। एंटीऑक्सीडेंट होने के कारण ये इंसुलिन प्रतिरोध कम कर देती है। 

5) लीवर

ये उच्च वसा वाले खाद्य पदार्थों और ज्यादा शराब पीने से होने वाले नुकसान से बचाती है। जर्नल न्यूट्रीशन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार,  ये लीवर पर पड़ने वाले कोलेस्ट्रॉल के हानिकारक प्रभाव को भी कम करती है। 

यह भी पढ़ें- सिर्फ 1 हफ्ते ऐसे खा लें नींबू के छिलके, पूरी गर्मी नहीं होंगे बीमार

6) कोलेस्ट्रॉल

जर्नल ऑफ न्यूट्रीशनल बायोकेमिस्ट्री में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, नियमित रूप से हल्दी खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है। यानि ये एलडीएल कम करती है और एचडीएल बढ़ाती है। 

7) गैस और दस्त

डॉक्टर एचके भकरु के अनुसार, हल्दी पाउडर को छाछ और सादे पानी के साथ मिलाकर पीने से दस्त, पेट फूलना आदि में राहत मिलती है। 

यह भी पढ़ें- रात सोने से पहले ना करें इन 8 चीजों का सेवन, बीच रात होगी दिक्कत

8) घाव

इसमें फेनोलिक तत्व होता है, जो इसे एक नेचुरल एंटीसेप्टिक तत्व बनाता है, जिस वजह से ये तेजी से घाव भरने में सहायक है। 

9) सर्दी-खांसी

करकुमीन होने की वजह से हल्दी सर्दी-खांसी के लिए बेहतर उपचार है। अगर आपके गले में खराश या खांसी है, तो आपको हल्दी का दूध पीने से आराम मिलेगा। 

10) त्वचा

इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेटिव गुण होते हैं जिस वजह से ये उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी करने, झुर्रियां और लइनों को कम करने में सहायक है। इसके अलावा ये पिंपल्स और जले की निशान को भी कम करती है। 


 

Web Title: amazing health benefits of turmeric

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे