सिर्फ 1 हफ्ते ऐसे खा लें नींबू के छिलके, पूरी गर्मी नहीं होंगे बीमार

By उस्मान | Published: May 22, 2018 08:26 AM2018-05-22T08:26:33+5:302018-05-22T08:26:33+5:30

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप नींबू के छिलके फेंकने की गलती नहीं करेंगे।

summer health tips amazing health benefit of lemon peels | सिर्फ 1 हफ्ते ऐसे खा लें नींबू के छिलके, पूरी गर्मी नहीं होंगे बीमार

सिर्फ 1 हफ्ते ऐसे खा लें नींबू के छिलके, पूरी गर्मी नहीं होंगे बीमार

सर्दी हो या गर्मी नींबू आपको सालभर मिल सकता है। नींबू भारतीय व्यंजन का एक अहम हिस्सा है। अधिकतर लोग बॉडी को वजन कम करने और बॉडी को डेटॉक्स करने के लिए रोजाना सुबह नींबू और शहद का पानी पीते हैं। जाहिर है अधिकतर लोग नींबू निचोड़ने के बाद उसे फेंक देते हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप नींबू के छिलके फेंकने की गलती नहीं करेंगे। आपको बता दें कि नींबू के छिलके पोषक तत्वों का खजाना हैं। यही वजह है कि इसके छिलके भी आपकी सेहत के लिए बेहतर होते हैं। नींबू के छिलकों का आपके लिए सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपके इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करते हैं जिससे आपको इन्फेक्शन का कम खतरा होता है। इसके अलावा भी इसके कई फायदे होते हैं।  

नींबू के छिलके सेहत के लिए कैसे फायदेमंद?

नींबू के छिलकों में नींबू के रस से  5-10 गुना अधिक विटामिन होते हैं। नींबू का उपयोग न केवल स्वास्थ्य को फिर से जीवंत करता है बल्कि आपको संक्रमण से बचाता है। नींबू के छिलकों मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर से हानिकारक विषाक्त पदार्थों और फ्री रेडिकल सेल्स को बाहर निकाल सकते हैं, जिससे आपका इम्युनिटी सिस्टम मजबूत हो सकता है। डाइटीशियन शिखा शर्मा के अनुसार, नींबू के छिलकों में ऐसे यौगिक होते हैं जो कैंसर की कोशिकाओं को मार सकते हैं और जो कीमोथेरेपी से 10,000 गुना मजबूत होते हैं।   

यह भी पढ़ें- निपाह वायरस से 48 घंटे में कोमा या मौत, जरूर जान लें ये 10 बातें

ऐसे करें नींबू के छिलकों का इस्तेमाल

पूरे नींबू का इस्तेमाल करने की बजाय आप केवल छिलके के इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले एक नींबू को अच्छी तरह धो लें। इसके बाद इसे फ्रिज में रख दें और ठंडा होने दें। इसके बाद नींबू को काटकर दो हिस्से कर लें। इसके बाद नींबू के ऊपरी हिस्से को छीलकर उसे अपने सूप, सेरेल, आइसक्रीम, नूडल्स, फिश और सादे पानी में छिड़ककर खायें। इससे आपके खाने को ना केवल एक बेहतर स्वाद मिलेगा बल्कि आपकी सेहत भी बेहतर बनेगी। सबसे मजेदार बात यह है कि नींबू का पूरा इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए अगली बार जब आप नींबू पानी पियें, तो इसका छिलका फेंके नहीं बल्कि सेहत के लिए सही से इस्तेमाल करें।  

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: summer health tips amazing health benefit of lemon peels

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे