बारिश में दाद, खाज, खुजली और दानों का नाश करता है यह लाल रंग का फूल, ऐसे करें यूज

By उस्मान | Published: July 22, 2018 04:08 PM2018-07-22T16:08:53+5:302018-07-22T16:08:53+5:30

डॉक्टर आमतौर पर इन त्वचा रोग से निपटने के लिए मलहम और क्रीम लगाने की सलाह देते हैं लेकिन यह फूल भी आपके काम आ सकते हैं

amazing health benefits of ashoka tree flowers skin, eczema | बारिश में दाद, खाज, खुजली और दानों का नाश करता है यह लाल रंग का फूल, ऐसे करें यूज

बारिश में दाद, खाज, खुजली और दानों का नाश करता है यह लाल रंग का फूल, ऐसे करें यूज

बारिश के मौसम में शरीर में खुजली हो जाना एक आम समस्‍या है। अगर आपकी स्किन पर रैशेज़ या छोटे लाल दाने हो गए हैं, तो आपको एक्जिमा या खुजली के ज्‍यादा चांस हो सकते हैं। डॉक्‍टर के अनुसार, व्‍यस्‍कों में सेक्‍चुअल कॉन्‍टैक्‍ट खुजली के आम रूपों में से एक है। दूसरी ओर, एक्जिमा छूत की बीमारी नहीं है और इसका सही कारण अभी तक अज्ञात है। त्‍वचा संबंधी इन दोनों समस्‍याओं में शरीर में लगातार खुजली और सूजन होती है। डॉक्टर आमतौर पर इन त्वचा रोग से निपटने के लिए ओरल मलहम और क्रीम लगाने की सलाह देते हैं। खैर, अगर आप एक्जिमा और स्केबीज़ की वजह से होने वाली खुजली और सूजन से जल्दी राहत चाहते हैं, तो हम आपको एक आसान उपाय बता रहे हैं। भारतीय शोधकर्ताओं के अनुसार, अशोक पेड़ के दस ग्राम फूल, मेंहदी के कुछ पत्तों और नारियल तेल से एक्जिमा और स्केबीज़ से छुटकारा पाया जा सकता है।

जिंदगी तबाह करने वाली इन 8 बड़ी समस्याओं से बचा सकते हैं पपीते के छोटे-छोटे बीज 

अशोक पेड़ के फूल ही क्‍यों

अशोक का पेड़ भारत में पवित्र पेड़ के रूप में माना जाता है। आयुर्वेद में इसके फूल और छाल का यूट्रिन डिसऑर्डर, फिमेल इन्फर्टिलिटी, पेचिश और विभिन्न त्वचा रोगों सहित खुजली व जलन से राहत पाने के इलाज के लिए किया जाता है। दूसरी ओर मेंहदी में एंटी इनफ्लैमटरी गुण होते हैं जो स्किन को शांत करने में सहायक हैं। नारियल के तेल के इस्‍तेमाल आमतौर पर ड्राई स्किन और सोरायसिस के इलाज के लिए किया जाता है। 

एक हफ्ते तक रोजाना 20 मिनट नारियल तेल से कुल्ला करने से इन 13 रोगों से मिलेगी मुक्ति

इसका इस्‍तेमाल ऐसे करें

-अशोक पेड़ के 50 ग्राम सूखे फूल लें। ये लाल रंग के होते हैं। 
-मेंहदी का एक ताजा पत्ता लें। 
-आप ये सामना बाजार से भी ले सकते हैं। 
-अब इन फूल और पत्ते को कुछ मिनट तक उबाल लें। 
-अब इसमें नारियल तेल मिला लें। 
-इस मिश्रण को दिन में दो बार प्रभावित हिस्‍से पर लगाएं। 
-इस प्रक्रिया को कम से कम दो हफ्तों तक दोहराएं। 

रोज 1 कच्चा केला खाने से होगा डायबिटीज, मोटापा सहित इन 7 रोगों का नाश, ऐसे खायें

इस बात का रखें ध्यान

अगर आप ऊपर बताई गई समस्याओं से राहत पाने के लिए इसका इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको एक बार डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए। 

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: amazing health benefits of ashoka tree flowers skin, eczema

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे