दिवाली के बाद जहरीली हुई हवा, गले और आंखों में जलन, सूखी खांसी, सिरदर्द से बचने के करें ये 10 काम

By उस्मान | Published: November 5, 2021 03:43 PM2021-11-05T15:43:29+5:302021-11-05T15:43:29+5:30

दिवाली के बाद इससे लोगों को गले में जलन और आंखों में पानी आने की दिक्कतों से जूझना पड़ा

air quality turns hazardous, tips to protect your eyes, throat from smog, dry cough, headache | दिवाली के बाद जहरीली हुई हवा, गले और आंखों में जलन, सूखी खांसी, सिरदर्द से बचने के करें ये 10 काम

प्रदूषण से बचने के उपाय

Highlightsदिवाली पर धुएं से बढ़ी मुश्किलें, हवा हुई खराब लोगों को गले में जलन और आंखों में पानी आने की दिक्कतों से जूझना पड़ा फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रही है हवा

दिवाली के बाद देश की राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की मोटी परत छा गई। इससे लोगों को गले में जलन और आंखों में पानी आने की दिक्कतों से जूझना पड़ा। बताया जा रहा है कि दिवाली की रात जले पटाखों की वजह से ऐसा हो रहा है।

दिल्ली के कई हिस्सों और उसके उपनगरों में लोगों ने सुबह सिर में दर्द, गले में जलन और आंखों में पानी आने की शिकायतें की। इस बीच कई लोगों को गंभीर सूखी खांसी या सिर में दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले महीन कण यानी पीएम2.5 की 24 घंटे की औसत सांद्रता बढ़कर 410 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गयी जो 60 माइकोग्राम प्रति घन मीटर की सुरक्षित दर से करीब सात गुना अधिक है। 

दिल्ली में कम तापमान और सुबह कोहरा छाए रहने से प्रदूषक तत्वों के एकत्रित होने के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह आठ बजे बढ़कर 451 (गंभीर श्रेणी) दर्ज किया गया। 

दिल्ली में 33 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से 33 ने एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया। दिल्ली की वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार रात को गंभीर श्रेणी में पहुंच गयी क्योंकि लोगों ने सरकार के प्रतिबंधों का घोर उल्लंघन करते हुए दिवाली पर जमकर पटाखे जलाए। 

1) दिवाली के कम से कम दो दिन घर से बाहर निकलने से बचें। खासकर सुबह के समय जब सबसे अधिक प्रदूषण अधिक होता है। 

2) आंखों का चश्मा जरूर पहनें, इससे आंखों का प्रदूषण से काफी हद तक बचाया जा सकता है। 

3) सफर के बाद और सोने से पहले साफ पानी से आंखों को धोयें। 

4) आंखों को हाथों से छूने से बचें और हाथ धोने के बाद ही आंखों को टच करें। आंखें रगड़ने से बचें।

5) आंखों में जलन होने पर सिर्फ डॉक्टर द्वारा निर्धारित आई ड्रॉप का ही इस्तेमाल करें। 

6) इस दौरान कांटेक्ट लेंस न पहनें और आई मेकअप से बचें। 

7) जलन कम करने के लिए कूल कॉम्प्रेसएहतर होगा  का इस्तेमाल करना बेहतर होगा।  

8) लंबे समय तक स्क्रीन डिवाइस, जैसे मोबाइल फोन और लैपटॉप का उपयोग न करें। सु 

9) एक स्वस्थ आहार खाएं जिसमें ओमेगा 3  और एंटीऑक्सीडेंट, जैसे कि मछली, हरी पत्तेदार सब्जियां, गाजर, पालक, बादाम, अखरोट और जामुन समृद्ध खाद्य पदार्थ शामिल हों। ये आंखों के लिए बेहद अच्छे हैं।

10) अपने घर बेहतर क्वालिटी वाला एयर पोलुशन लगवाएं। इससे घर की हवा साफ होती है। 

11) बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी ड्रॉप या दवा का इस्तेमाल करने से बचें। 

12) अगर आपकी समस्या काफी जटिल हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

Web Title: air quality turns hazardous, tips to protect your eyes, throat from smog, dry cough, headache

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे