लाइव न्यूज़ :

6 बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जीतने वाली 3 बच्चों की मां 35 वर्षीय मैरी कॉम ऐसे रहती हैं हेल्दी और फिट

By उस्मान | Updated: November 24, 2018 18:11 IST

इसमें कोई शक नहीं है कि इतना बड़ा मुकाम हासिल करने में उनकी फिटनेस का सबसे बड़ा रोल है। चलिए जानते हैं कि तीन बच्चों की मां 35 साल की मैरी कॉम किस तरह इतना फिट रहती हैं। 

Open in App

भारत की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने शनिवार को दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में इतिहास रचते हुए छठी बार गोल्ड मेडल जीत लिया। मैरी कॉम ने लाइट फ्लाइवेट 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में यूक्रेन की हैना अखोटा को 5-0 से हराकर खिताब जीता। इसके साथ ही मैरी कॉम 6 बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली महिला मुक्केबाज बन गई हैं। 

मैरी कॉम ने इससे पहले वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में अपना आखिरी मेडल 2010 में जीता था। छठा गोल्ड जीतने के साथ ही मैरी ने आयरलैंड की केटी टेलर को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही वह क्यूबा के फेलिक्स सेवन के बाद वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 6 गोल्ड जीतने वाली (पुरुष या महिला) केवल दूसरी मुक्केबाज बन गई हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि इतना बड़ा मुकाम हासिल करने में उनकी फिटनेस का सबसे बड़ा रोल है। चलिए जानते हैं कि तीन बच्चों की मां 35 साल की मैरी कॉम किस तरह इतना फिट रहती हैं।

मैरी कॉम का वर्कआउटमैरी कॉम को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उनका दिन कितना व्यस्त रहने वाला है, वो रोजाना एक्सरसाइज करती हैं। उनके वर्कआउट में रनिंग, स्ट्रेचिंग, स्किपिंग, होप्पिंग, पंचिंग, किकिंग शामिल रहती हैं। healthnutrition।co.in की एक रिपोर्ट के अनुसार, वो रोजाना आधे घंटे बैग पर पंचिंग और किकिंग का अभ्यास करती हैं। मैरी कॉम रोजाना कम से कम 14 किलोमीटर दौड़ लगाती हैं और इन सब एक्सरसाइज के अलावा कुछ फ्लोर एक्सरसाइज भी करती हैं। 

मैरी कॉम का डाइट प्लानवह रोजाना बैलेंस और न्यूट्रिशनल डाइट लेती हैं। वर्कआउट से पहले वो लाइट स्नैक जरूर लेती हैं और उसके बाद हैवी ब्रेकफास्ट लेती हैं। इसके अलावा वो स्पाइसी फूड खाने से बचती हैं। सबसे बड़ी बात वो अपनी डाइट को सख्ती से फॉलो करती हैं। वो ब्रेकफास्ट और लंच 1 से 2 बजे तक और डिनर 8 से 9 के बीच खा लेती हैं। मैरी कॉम खुद को हाइड्रेट और एक्टिव रखने के लिए दिनभर जूस का सेवन करती रहती हैं। इसके अलावा सोने से पहले एक गिलास दूध पीना नहीं भूलती हैं। 

ध्यान केंद्रित करने के लिए करती हैं ये एक्सरसाइजखुद को ध्यान केंद्रित करने और उसकी मानसिक संतुलन को बनाए रखना किसी भी एथलीट के लिए जरूरी है। इसके लिए मैरी कॉम ब्रेन-आई कोआर्डिनेशन एक्सरसाइज करती हैं। इसके अलावा वो कभी न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट नहीं लेती हैं। 

रोजाना 8 घंटे करती हैं प्रैक्टिसअगर आपने हिन्दी फिल्म 'मैरी कॉम' देखी है, तो आपको याद होगा कि चैंपियनशिप जीतने के लिए एक्ट्रेस खूब मेहनत करती हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि मैरी कॉम रोजाना आठ घंटे ट्रेनिंग लेती हैं जिसमें चार घंटे सुबह और चार घंटे शाम को प्रैक्टिस करती हैं। 

टॅग्स :मैरी कॉममुक्केबाजीहेल्थ टिप्सफिटनेस टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

भारतWorld Boxing Cup 2025: मीनाक्षी हुड्डा, प्रीति पवार ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स जीते गोल्ड मेडल

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार