लॉकडाउन के चलते परेशानी में रीयल कश्मीर के कोच, कैंसर पीड़ित मां की देखभाल के लिए नहीं लौट पा रहे घर

By भाषा | Published: April 5, 2020 06:54 PM2020-04-05T18:54:58+5:302020-04-05T18:54:58+5:30

रॉबर्टसन, उनकी पत्नी किम और बेटा मसॉन (क्लब के खिलाड़ी) श्रीनगर में चट्टू के होटल में फंसे हुए है। लॉकडाउन के कारण सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोक दी गयी हैं।

Unable to get back to ailing mother: Real Kashmir coach stuck in India during coronavirus lockdown | लॉकडाउन के चलते परेशानी में रीयल कश्मीर के कोच, कैंसर पीड़ित मां की देखभाल के लिए नहीं लौट पा रहे घर

लॉकडाउन के चलते परेशानी में रीयल कश्मीर के कोच, कैंसर पीड़ित मां की देखभाल के लिए नहीं लौट पा रहे घर

कोविड-19 महामारी के कारण देश में लगे लॉकडाउन की वजह से आई लीग टीम रीयल कश्मीर के कोच डेविड रॉबर्टसन अपनी बीमार मां का देखभाल करने के लिए स्कॉटलैंड नहीं पहुंच पाने के कारण निराश हैं।

रॉबर्टसन टीम के दूसरे खिलाड़ियों के साथ श्रीनगर में फंसे है और वहां से चार्टर्ड विमान की सुविधा नहीं होने के कारण उनका इंतजार बढ़ता जा रहा है। उनकी मां कैंसर से पीडित है, जिन्हें कीमोथेरेपी का सहारा लेना होता है। वह मां की बीमारी को लेकर काफी चिंतित है।

टीम के सह-मालिक संदीप चट्टू सरकार और अधिकारियों से लगातार संपर्क में है, जिससे इसका कोई हल निकल सके। रॉबर्टसन, उनकी पत्नी किम और बेटा मसॉन (क्लब के खिलाड़ी) श्रीनगर में चट्टू के होटल में फंसे हुए है। लॉकडाउन के कारण सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोक दी गयी हैं। उनके साथ टीम के कप्तान एल एनेयाया, कल्लुम हिगिनबोटम, आरोन केटबे, बाजी आर्मंड, ग्नोहेरे क्रिजो जैसे खिलाड़ी भी यहां फंसे हैं।

चट्टू ने कहा, ‘‘हम उन्हें वापस भेजने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ब्रिटेन की सरकार दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में फंसे अपने नागरिकों को चार्टर्ड विमान की सुविधा मुहैया करा रही है। श्रीनगर से अभी कोई विमान नहीं है और सबसे बड़ी समस्या उन्हें दिल्ली ले जाने की है। यहां तक ​​कि सड़क मार्ग से भी यह काफी मुश्किल है। उन्हें पंजाब और हरियाणा से गुजरना होगा और सभी राज्य सीमाओं को फिलहाल सील कर दिया गया है। हम कोशिश करते रहेंगे लेकिन अभी के लिए हम केवल उम्मीद कर सकते हैं कि जल्द से जल्द कुछ संभव हो।’’

Web Title: Unable to get back to ailing mother: Real Kashmir coach stuck in India during coronavirus lockdown

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे