लिस्बन: बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना को 8-2 से हराकर चैम्पियंस लीग फुटबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। लियोनेल मेसी के दौर में बार्सीलोना की यह सबसे शर्मनाक हार है। बायर्न के लिए थॉमस मूलर ने दो जबकि इवान पेरिसिच और सर्ज नाबरी ने पहले हाफ में एक-एक गोल किये।
दूसरे हाफ में फिलीप काउटिन्हो ने दो जबकि जोशुआ किमिच और राबर्ट लेवांडोवस्की ने एक एक गोल किया। बार्सीलोना के लिये एकमात्र गोल लुईस सुआरेज ने दागा जबकि पहले हाफ में बायर्न के डेविड अलाबा ने आत्मघाती गोल कर दिया था।
बार्सीलोना ने 1946 के बाद पहली बार आठ गोल गंवाये हैं। अब बायर्न का सामना मैनचेस्टर सिटी या लियोन से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन की टक्कर लेइपजिग से होगी। कोरोना वायरस महामारी के बीच ये मुकाबले दर्शकों के बगैर खेले जा रहे हैं।