स्पेन के इस फुटबॉल क्लब के 35 फीसदी खिलाड़ियों और स्टाफ में कोरोना वायरस की पुष्टि, पिछले महीने की थी इटली की यात्रा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 17, 2020 01:53 PM2020-03-17T13:53:15+5:302020-03-17T13:53:47+5:30

Valencia: यूरोप में कोरोना वायरस से दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश वैलेंसिया फुटबॉल क्लब के 35 फीसदी खिलाड़ी और स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं

Spanish Football Club Valencia Confirm that 35 percent players and staff have coronavirus | स्पेन के इस फुटबॉल क्लब के 35 फीसदी खिलाड़ियों और स्टाफ में कोरोना वायरस की पुष्टि, पिछले महीने की थी इटली की यात्रा

स्पेन के फुटबॉल क्लब वेलेंसिया के 35 फीसदी सदस्यों में कोरोना वायरस की पुष्टि (AFP)

Highlightsस्पेन के फुटबॉल क्लब वेलेंसिया के 35 फीसदी खिलाड़ियों और स्टाफ में कोरोना की पुष्टिवेलेंसिया टीम के इन सभी सदस्यों ने पिछले महीने कोरोना से बेहद प्रभावित इटली का दौरा किया था

स्पेन के फुटबॉल क्लब वैलेंसिया ने अपने 35 फीसदी खिलाड़ियों और स्टाफ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है। वेलेंसिया कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि करने वाला स्पेन का पहला फुटबॉल क्लब बन गया है। 

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, वैलेंसिया क्लब ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में अपने क्लब के 35 फीसदी खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है। 

वैलेंसिया फुटबॉल क्लब के 35% खिलाडियों और स्टाफ में कोरोना की पुष्टि

क्लब के मुताबिक, इन खिलाड़ियों और स्टाफ में ये घातक वायरस पिछले महीने उनके द्वारा की गई इटली के शहर मिलान यात्रा के बाद फैला। वैलेंसिया की टीम पिछले महीने अटलांटा के खिलाफ चैंपियंस लीग के अंतिम-16 का मैच खेलने के लिए कोरोना से बेहद प्रभावित इटली के शहर मिलान गई थी और क्लब के मुताबिक तमाम सुरक्षा उपायों को अपनाने के बावजूद ये संक्रमण खिलाड़ियों और स्टाफ में फैल गया।   

वैलेंशिया ने अपने खिला़ड़ियों और स्टाफ में कोरोना की पुष्टि करते हुए कहा, 'वेलेंसिया CF कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों के बीच COVID-19 कोरोनावायरस के लिए कई और परीक्षण पॉजिटिव आए हैं।'

वैलेंशिया ने अपने बयान में कहा, 'सभी मामले बिना लक्षण वाले हैं और इनमें शामिल लोग वर्तमान में घर पर क्वॉरन्टाइन (अलग रखना) किया गया है, उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और वे अपने निर्धारित ट्रेनिंग प्लान को अंजाम दे रहे हैं।'

इससे पहले रविवार को वैलेंसिया ने क्लब के पांच खिलाड़ियों और स्टाफ के COVID-19 से संक्रमित होन की पुष्टि की थी, जिसमें अर्जेंटीना के डिफेंडर एजेक्येल गैराजी भी शामिल हैं।

स्पेन इटली के बाद यूरोप में कोरोना वायरस से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, जहां अब तक 9100 मामले सामने आए हैं और 309 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Spanish Football Club Valencia Confirm that 35 percent players and staff have coronavirus

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे