Premier League: मैनचेस्टर सिटी ने लीड्स यूनाईटेड को 7-0 से हराकर लगातार सातवीं जीत दर्ज की, 17 मैचों में 41 अंक के साथ शीर्ष पर, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 15, 2021 10:48 AM2021-12-15T10:48:14+5:302021-12-15T10:50:17+5:30

Premier League: लगातार सातवीं जीत से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शीर्ष पर अपनी जगह मजबूत की।

Premier League Manchester City Leeds 7-0 seventh successive victory 17 match 41 point top  | Premier League: मैनचेस्टर सिटी ने लीड्स यूनाईटेड को 7-0 से हराकर लगातार सातवीं जीत दर्ज की, 17 मैचों में 41 अंक के साथ शीर्ष पर, देखें वीडियो

इस जीत से सिटी 17 मैचों में 41 अंक हो गये हैं और वह दूसरे स्थान की टीम लिवरपूल (16 मैचों में 37) से चार अंक आगे हो गयी है।

Highlightsकेविन डि ब्रूएनी ने दो गोल किये।फिल फोडेन, जैक ग्रीलिश, रियाद महारेज, जॉन स्टोन्स और नाथन एके ने एक – एक गोल किया।मौजूदा चैंपियन टीम ने अपने खिताब के बचाव की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये।

Premier League: मैनचेस्टर सिटी ने किसी शीर्ष स्ट्राइकर के बिना भी सात गोल दागे और लीड्स यूनाईटेड को 7-0 से हराकर अपनी लगातार सातवीं जीत से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शीर्ष पर अपनी जगह मजबूत की।

केविन डि ब्रूएनी ने दो गोल किये जबकि फिल फोडेन, जैक ग्रीलिश, रियाद महारेज, जॉन स्टोन्स और नाथन एके ने एक – एक गोल किया जिससे मौजूदा चैंपियन टीम ने अपने खिताब के बचाव की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। इस जीत से सिटी 17 मैचों में 41 अंक हो गये हैं और वह दूसरे स्थान की टीम लिवरपूल (16 मैचों में 37) से चार अंक आगे हो गयी है।

चेल्सी 36 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। दनादन गोल करने से सिटी ने गोल अंतर भी कम कर दिया है। लिवरपूल का गोल अंतर 33 और सिटी का 31 है। इस बीच एक अन्य मैच में एस्टन विला ने नोर्विच सिटी को 2-0 से हराया। विजेता टीम की तरफ से जैकब रैम्से और ओली वाटकिन्स ने गोल किये।

बायर्न ने स्टुटगार्ट को 5-0 से हराकर बुंदेसलीगा में अपनी बढ़त नौ अंक पर पहुंचायी

सर्ज नैब्री की हैट्रिक की मदद से बायर्न म्यूनिख ने स्टुटगार्ट को 5-0 से करारी शिकस्त देकर जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा में अपनी बढ़त नौ अंक पर पहुंचा दी है। नैब्री ने 40वें, 53वें और 74वें मिनट में गोल करके हैट्रिक बनायी। उनके अलावा राबर्ट लेवानडोवस्की ने दो गोल (69वें और 72वें मिनट) किये।

स्टुटगार्ट ने शुरू में कुछ अच्छे बचाव किये लेकिन बाद में नैब्री और लेवानडोवस्की के सामने उसकी एक नहीं चली। इस जीत से बायर्न के 16 मैचों में 40 अंक हो गये हैं। डोर्टमंड 15 मैचों में 31 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। अन्य मैचों में मेंज ने हर्था को 4-0 से और कोलिन वोल्फ्सबर्ग को 3-2 से पराजित किया।

Web Title: Premier League Manchester City Leeds 7-0 seventh successive victory 17 match 41 point top 

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे