स्टार फुटबॉलर नेमार के पैर की होगी सर्जरी, दो महीने के लिए हुए मैदान से बाहर

By IANS | Published: March 1, 2018 05:08 PM2018-03-01T17:08:37+5:302018-03-01T17:08:37+5:30

पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार फुटबॉलर नेमार के पैर की सर्जरी होगी, रहेंगे तीन से आठ सप्ताह मैदान से दूर

Neymar goes for surgery on his fractured foot | स्टार फुटबॉलर नेमार के पैर की होगी सर्जरी, दो महीने के लिए हुए मैदान से बाहर

नेमार

पेरिस। फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार फारवर्ड नेमार इस सप्ताह ब्राजील में अपने दाएं पांव की सर्जरी कराएंगे। क्लब ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मार्सिले के खिलाफ रविवार को फ्रेंच लीग के एक मैच दौरान नेमार के दाएं पांव में चोट लग गई थी।

पीएसजी ने पहले सर्जरी की संभावना को नकार दिया था लेकिन क्लब ने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला कि नेमार के पांव की सर्जरी ही एकमात्र रास्ता है। क्लब ने एक बायन में कहा, 'तीन दिनों तक चली शुरुआती जांच के बाद पीएसजी और ब्राजील के राष्ट्रीय फुटबाल टीम के चिकित्सकों ने यह निर्णय लिया।'

बयान में कहा गया, 'नेमार की सहमति के साथ यह निर्णय लिया गया कि वह इस सप्ताह के अंत में ब्राजील में सर्जरी कराएंगे।' पीएसजी ने कहा कि ब्राजील की फुटबॉल टीम के चिकित्सक रोर्दिगो लासमार क्लब के चिकित्सक जेरार्ड साइलांत के साथ मिलकर यह ऑपरेशन करेंगे।

नेमार कितने दिनों तक मैदान से बाहर रहेंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई लेकिन उनके पिता नेमार सीनियर ने मंगलवार को कहा कि उनका बेटा करीब तीन से आठ सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेगा। इस सर्जरी की वजह से नेमार अगले सप्ताह यूएफा चैंपियंस लीग रियल मैड्रिड के खिलाफ होने वाले प्री-क्वॉर्टरफाइनल के दूसरे दौर के मुकाबला में भी नहीं खेलेंगे। गत विजेता रियल मैड्रिड ने पहले दौर के मुकाबले में 3-1 से जीत दर्ज की थी।

Web Title: Neymar goes for surgery on his fractured foot

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Neymarनेमार