कोरोना का कहर: मोहन बागान ने फैंस, सदस्यों और अधिकारियों के बिना ही की ‘बार पूजा’

By भाषा | Published: April 15, 2020 06:38 AM2020-04-15T06:38:10+5:302020-04-15T06:38:10+5:30

Mohun Bagan: दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पोहिला बैशाख के अवसर पर बिना फैंस, अधिकारियों और सदस्यों की ही बार पूजा की

Mohun Bagan Perform 'Bar Puja' Without Fans, Members and Officials | कोरोना का कहर: मोहन बागान ने फैंस, सदस्यों और अधिकारियों के बिना ही की ‘बार पूजा’

मोहन बागान ने बिना फैंस, अधिकारियों और सदस्यों के साथ की बार पूजा (Pic: Twitter/Mohun Bagan)

Highlightsमोहन बागन के ड्रेसिंग रूम में मां काली की पूजा सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए की गईमोहन बागान हर साल बंगाली नववर्ष पोहिला बैशाख’ (नववर्ष) पर ‘बार पूजा’करता है

कोलकाता: आई लीग चैंपियन मोहन बागान ने कोरोना महामारी के कारण अधिकारियों, सदस्यों और प्रशंसकों के बिना मंगलवार को ‘पोहिला बैशाख’ (नववर्ष) पर ‘बार पूजा’ की। हर साल बंगाली नववर्ष पर नये फुटबॉल सत्र की शुरुआत के मौके पर गोलपोस्ट के दोनों छोर की पूजा की जाती है।

क्लब ने एक बयान में कहा, ‘ पारंपरिक बार पूजा और ड्रेसिंग रूम में मां काली की मूर्ति की पूजा आज बंगाली नववर्ष के मौके पर सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन करते हुए की गई। क्लब का कोई अधिकारी, सदस्य या प्रशंसक मौजूद नहीं था। कालीघाट मंदिर के पुजारी बबलू हलधर ने पूजा की।’’ 

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 190 हो गई है, जिनमें से 36 लोग अब तक ठीक हुए है, जबकि 7 की मौत हो चुकी है। वहीं देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10815 हो गई है, जिनमें से 1190 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 353 की मौत हो गई है।

Web Title: Mohun Bagan Perform 'Bar Puja' Without Fans, Members and Officials

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे