इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जॉन टैरी ने लिया संन्यास, 23 साल के करियर को किया खत्म

By भाषा | Published: October 8, 2018 02:38 PM2018-10-08T14:38:28+5:302018-10-08T14:38:28+5:30

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जॉन टैरी ने फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।

John Terry announces announces retirement | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जॉन टैरी ने लिया संन्यास, 23 साल के करियर को किया खत्म

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जॉन टैरी ने लिया संन्यास

लंदन, आठ अक्टूबर।इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जॉन टैरी ने फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। अपने जमाने में इंग्लैंड की रक्षा पंक्ति के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में एक रहे 37 साल के टैरी ने 78 बार अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। अपने करियर के दौरान वह ज्यादातर समय तक चेल्सी क्लब से जुड़े रहे। उन्होंने चेल्सी के लिए 717 मैचों में 67 गोल किए। पिछले सत्र में उन्होंने दूसरे स्तर की टीम एस्टॉन विला की कप्तानी की थी।

उन्हें हालांकि रूस की क्लब स्पार्टक मास्को से खेलने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन इसे ठुकराते हुए उन्होंने कहा कि रूस जाना उनके परिवार के सही निर्णय नहीं रहेगा।

टैरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'फुटबॉलर के तौर पर 23 साल बिताने के बाद मुझे लगा की खेल से संन्यास लेने का यह सही समय है।'

टैरी को हालांकि राष्ट्रीय टीम से ज्यादा चेल्सी के प्रतिनिधित्व के लिए याद किया जाएगा, जिनके रहते टीम ने प्रीमियर लीग और एफए कप के खिताब को पांच-पांच बार जीतने के अलावा एक बार चैंपियंस लीग और एक बार यूरोपा लीग का खिताब भी अपने नाम किया।

Web Title: John Terry announces announces retirement

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे