ISL 2018: मुंबई सिटी एफसी के लिए आसान नहीं होगा केरल ब्लास्टर्स से पार पाना

By भाषा | Published: October 5, 2018 10:22 AM2018-10-05T10:22:59+5:302018-10-05T10:22:59+5:30

ब्लास्टर्स ने अपने पहले मैच में एटीके के 2-0 से मात देकर सत्र का जीत से आगाज किया था।

ISL 2018: mumbai city fc vs kerala blasters match preview and analysis | ISL 2018: मुंबई सिटी एफसी के लिए आसान नहीं होगा केरल ब्लास्टर्स से पार पाना

ISL 2018: मुंबई सिटी एफसी के लिए आसान नहीं होगा केरल ब्लास्टर्स से पार पाना

कोच्चि, पांच अक्टूबर। अपने पहले मैच में जीत दर्ज करके आत्मविश्वास से भरी केरल ब्लास्टर्स की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अगले मैच में शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी।

ब्लास्टर्स ने अपने पहले मैच में एटीके के 2-0 से मात देकर सत्र का जीत से आगाज किया था। स्ट्राइकर स्लाविसा स्टाजनोविक और माटेज पोपलाटनिक ने पहले मैच में गोल किए थे और इस मैच में यह दोनों मुंबई की रक्षापंक्ति की परीक्षा लेंगे जिसके खिलाफ जमशेदुपर ने पिछले मैच में दो गोल किये थे। 

ब्लास्टर्स के कोच डेविड जेम्स ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ”हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से अभ्यास कर रहे हैं और उन्होंने अपने आप को चयन का दावेदार बनाया है। एक मैनेजर के लिए सबसे बड़ी मुश्किल ऐसी टीम बनाना है जो पूरी फिट हो और जिसमें हर कोई मैदान पर उतरने के लिए तैयार हो। एटीके के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा किया था। हमारे लिए अलग-अलग खिलाड़ियों ने काफी मौके बनाए थे।” 

मुंबई अभी तक कोच्चि में आईएसएल मैच नहीं जीती है। उसके हिस्से में इस शहर में तीन ड्रॉ और एक हार आई है। पहले मैच में अपने घरेलू मैदान पर जमशेदपुर से मात खाने के बाद मुंबई की कोशिश वापसी करने की होगी। कोच जॉर्ज कोस्टा टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं क्योंकि कई खिलाड़ी पहले मैच में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाये थे।

कोस्टा ने कहा, “मैं पिछले मैच के परिणाम से खुश नहीं हूं। हमारा पहला हाफ अच्छा रहा था, दूसरे हाफ में हमने काफी मौके बनाए थे। आखिरी के पांच मिनट काफी खतरनाक रहे थे। आखिर में हम मैच हार गए और तीन अंक भी। मैं यहां तीन अंक हासिल करने आया हूं।“ 

Web Title: ISL 2018: mumbai city fc vs kerala blasters match preview and analysis

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे