ISL 2018: अंतिम 10 मिनट में हुए दो गोल, जमशेदपुर एफसी ने बेंगलुरु एफसी से खेला ड्रॉ

By भाषा | Published: October 8, 2018 11:58 AM2018-10-08T11:58:10+5:302018-10-08T11:58:10+5:30

ISL 2018: मैच के अंतिम दस मिनट में दो गोल हुए और दोनो टीमों को अंक बांटने पड़े।

ISL 2018: Jamshedpur FC hold Bengaluru FC to Draw | ISL 2018: अंतिम 10 मिनट में हुए दो गोल, जमशेदपुर एफसी ने बेंगलुरु एफसी से खेला ड्रॉ

ISL 2018: अंतिम 10 मिनट में हुए दो गोल, जमशेदपुर एफसी ने बेंगलुरु एफसी से खेला ड्रॉ

बेंगलुरु, आठ अक्टूबर। सर्गियो सिडोंचा के इंजुरी समय में किए गे गोल से जमशेदपुर एफसी ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग के रोमांचक फुटबाल मैच में बेंगलुरू एफसी से 2-2 से ड्रॉ खेला। मैच के अंतिम दस मिनट में दो गोल हुए और दोनो टीमों को अंक बांटने पड़े।

बेंगलुरु के लिए नीशू कुमार के शानदार वॉली गोल से मेजबान ने हाफ टाइम तक 1-0 से बढ़त बना ली। वहीं युवा गौरव मुखी ने जमशेदपुर के लिए पहला गोल किया। गौरव मुखी ने तब इतिहास रच दिया जब वह जमशेदपुर एफसी के लिए स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरे और अपने पर्दापण मैच में गोल करके टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

बाद में कप्तान सुनील छेत्री ने 88वें मिनट में हेडर से शानदार गोल कर बेंगलुरु की टीम को 2-1 से आगे कर दिया। मैच का रोमांच यहीं खत्म नहीं हुआ और इंजुरी टाइम में 90 प्लस चार मिनट में जमशेदपुर के सिडोंचा के गोलकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

 

Web Title: ISL 2018: Jamshedpur FC hold Bengaluru FC to Draw

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे