फुटबॉल: इस खिलाड़ी के हैट्रिक गोल से भारत की शानदार जीत, इंडोनेशिया को 3-0 से रौंदा

By भाषा | Published: January 27, 2019 08:53 PM2019-01-27T20:53:29+5:302019-01-27T20:53:29+5:30

भारतीय टीम ने मैच की शुरूआत से दबदबा बनाया था लेकिन टीम को पहली सफलता 67वें मिनट में मिली।

indian women's football team beat indonesia by 3 0 as ratanbala scores hat trick | फुटबॉल: इस खिलाड़ी के हैट्रिक गोल से भारत की शानदार जीत, इंडोनेशिया को 3-0 से रौंदा

भारतीय महिला फुटबॉल टीम (फोटो- ट्विटर)

जकार्ता: रतनबाला देवी की हैट्रिक की मदद से भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने रविवार को यहां इंडोनेशिया को दोस्ताना मैच में 3-0 से शिकस्त दी। भारतीय महिला टीम ओलंपिक क्वालिफायर राउंड टू की तैयारी कर रही है और दोनों देशों के बीच दो दोस्ताना मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच 30 जनवरी को खेला जाएगा।

इससे पहले हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने इंडोनेशिया के खिलाफ भी दमदार प्रदर्शन किया। 
रतनबाला ने मैच के दूसरे हाफ में 11 मिनट के अंदर तीनों गोल किये। 

भारतीय टीम ने मैच की शुरूआत से दबदबा बनाया था लेकिन टीम को पहली सफलता 67वें मिनट में मिली। तीन मिनट के बाद उन्होंने एक और गोल दाग कर स्कोर को 2-0 कर दिया।  रतनबाला ने 78वें मिनट में गोल कर टीम को 3-0 से आगे कर दिया। यह स्कोर खेल खत्म होने तक बरकरार रहा।

Web Title: indian women's football team beat indonesia by 3 0 as ratanbala scores hat trick

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे