ISL 2018: चेन्नईयन एफसी ने दी सुनील छेत्री की बेंगलुरु एफसी को मात, दूसरी बार बना चैंपियन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 18, 2018 10:32 AM2018-03-18T10:32:39+5:302018-03-18T10:32:39+5:30

Indian Super League 2018: चेन्नईयन एफसी ने बेंगलुरु एफसी को दी मात

Indian Super League 2018: Chennaiyin FC Beat Bengaluru FC to win title | ISL 2018: चेन्नईयन एफसी ने दी सुनील छेत्री की बेंगलुरु एफसी को मात, दूसरी बार बना चैंपियन

चेन्नईयन एफसी ने बेंगलुरु एफसी को हराकर जीता खिताब

चेन्नईयन एफसी ने शनिवार को खेले गए फाइनल में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही सुनील छेत्री की बेंगलुरु एफसी को 3-2 से हराते हुए दूसरी बार इंडियन सुपर लीग (ISL) का खिताब जीत लिया। बेंगलुरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नईयन मेलसन अल्वीज के दो गोलों और ब्राजील के राफेल आगस्टो के एक गोल की मदद से बेंगलुरु का खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। 

मैच का पहला गोल बेंगलुरु के लिए सुनील छेत्री ने नौवें मिनट में दागा। लेकिन मेलसन ने चेन्नईयन के लिए 17वें मिनट में पहला गोल दागते हुए बराबरी दिला दी। इसके बाद मेलसन ने 45वें मिनट में दूसरा गोल दागते हुए अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। 

इसके बाद 67वें मिनट में ब्राजीली खिलाड़ी राफेल आगस्टो ने एक और गोल दागते हुए चेन्नईयन की बढ़त 3-1 करते हुए स्थानीय दर्शकों को सन्न कर दिया, जो बड़ी संख्या में बेंगलुरु को खिताब जीतते देखने की उम्मीद में आए थे। 


बेंगलुरु के लिए दूसरा गोल मिकू ने इंजरी टाइम में दागा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और आखिर में मुकाबला 3-2 से चेन्नईयन के नाम रहा। पांच में से 4 गोल हेडर से दागे गए। इस जीत के साथ चेन्नईयन एफसी ने दूसरी बार इंडियन सुपर लीग का खिताब जीतते हुए एटलेटिको कोलकाता के दो बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 


बेंगलुरु एफसी की टीम लगातार 10 जीत के साथ फाइनल में पहुंची थी लेकिन चेन्नईयन ने अपने शानदार खेल से उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। 

Web Title: Indian Super League 2018: Chennaiyin FC Beat Bengaluru FC to win title

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे