फुटबॉल: कोरोना संकट से इटली में सिरी ए चैंपियनशिप की वापसी की संभावनाएं पड़ीं धूमिल

By भाषा | Published: April 28, 2020 10:34 AM2020-04-28T10:34:20+5:302020-04-28T10:34:20+5:30

Serie A Football tournament: इटली में कोरोना वायरस संकट के बीच 18 मई से पहले फुटबॉल के अभ्यास की अनुमति न मिलने से सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट की वापसी की संभावनाएं धूमिल पड़ गई हैं

In Italy, time running out for Serie A Football tournament return amid coronavirus outbreak | फुटबॉल: कोरोना संकट से इटली में सिरी ए चैंपियनशिप की वापसी की संभावनाएं पड़ीं धूमिल

इटली में कोरोना संकट से सिरी ए फुटबॉल चैंपियनशिप की वापसी की संभावनाएं कम हुईं

Highlightsइटली की सरकार ने 18 मई से फुटबॉलरों को अभ्यास करने की इजाजत दे दी है9 मार्च से ठप पड़ी सिरी एक चैंपियनशिप की वापसी की संभावनाएं धूमिल हो गई हैं

मिलान:इटली की सरकार ने 18 मई से पहले टीम अभ्यास की अनुमति नहीं दी है और ऐसे में कोरोना वायरस संकट के कारण ठप पड़ी सिरी ए फुटबॉल लीग के सत्र को समाप्त करने की संभावनाएं भी कम हो गयी हैं। प्रधानमंत्री गियुसेप कोंटे ने रविवार को राष्ट्र के नाम अपने संदेश में फुटबॉल की वापसी के लिये समयसीमा बढ़ा दी है लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत खेलों के खिलाड़ियों को एक सप्ताह बाद अभ्यास करने की अनुमति दे दी है।

अगले सोमवार से खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर अभ्यास शुरू कर सकते हैं लेकिन टीम खेलों को अभी इंतजार करना पड़ेगा और इनमें सिरी ए चैंपियनशिप भी शामिल है जो नौ मार्च से ठप पड़ी है। इसका मतलब है कि साइकिलिस्ट विनसेंजो निबाली अभ्यास शुरू कर सकते हैं लेकिन युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ऐसा नहीं कर पाएंगे।

खेल मंत्री विन्सेंजो स्पैडाफोरा ने कहा, ‘‘इसका मतलब यह नहीं है कि 18 मई को फुटबॉल की वापसी हो जाएगी। हम देखेंगे। फुटबॉल जैसे टीम खेल की वापसी के लिये सख्त नियमों की जरूरत होगी। ’’ 

Web Title: In Italy, time running out for Serie A Football tournament return amid coronavirus outbreak

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे