Coronavirus की चपेट में आए दिग्गज फुटबॉलर नोर्मन हंटर, FIFA वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का रह चुके हिस्सा

By भाषा | Published: April 10, 2020 05:30 PM2020-04-10T17:30:46+5:302020-04-10T17:30:46+5:30

76 साल के हंटर लीड्स यूनाइटेड क्लब के लिए 540 मैच खेल चुके हैं। वह FIFA वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे।

Former Leeds United star Norman Hunter in hospital with coronavirus | Coronavirus की चपेट में आए दिग्गज फुटबॉलर नोर्मन हंटर, FIFA वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का रह चुके हिस्सा

Coronavirus की चपेट में आए दिग्गज फुटबॉलर नोर्मन हंटर, FIFA वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का रह चुके हिस्सा

इंग्लैंड और लीड्स के पूर्व दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी नोर्मन हंटर का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लीड्स यूनाइटेड क्लब के लिए 540 मैच खेलने वाले 76 साल के हंटर दो बार इंग्लैंड के घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट के चैम्पियन रहे हैं।

लीड्स की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘हम इस बात की पुष्टि करते है कि लीड्स युनाइटेड और इंग्लैंड के दिग्गज हंटर कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।’’

हंटर ने इंग्लैंड के लिए 28 मैच खेले है और वह 1966 में फीफा विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे हालांकि उन्हें मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला था।

Web Title: Former Leeds United star Norman Hunter in hospital with coronavirus

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे