FIFA World Cup: वीडियो रेफरल पर मिली पेनल्टी से स्वीडन ने कोरिया को हराया, आंद्रियास ने दागा गोल

By भाषा | Published: June 18, 2018 08:26 PM2018-06-18T20:26:24+5:302018-06-18T20:28:09+5:30

निजनी नोवगोरोद (रूस), 18 जून: वीडियो रेफरल की सहायता से मिली पेनल्टी पर गोल करके स्वीडन ने सोम...

fifa world cup sweden beat south korea by 1 0 with help of andreas granqvist goal | FIFA World Cup: वीडियो रेफरल पर मिली पेनल्टी से स्वीडन ने कोरिया को हराया, आंद्रियास ने दागा गोल

Andreas Granqvist

निजनी नोवगोरोद (रूस), 18 जून: वीडियो रेफरल की सहायता से मिली पेनल्टी पर गोल करके स्वीडन ने सोमवार को फीफा विश्व कप में ग्रुप एफ के पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 1-0 से हरा दिया । 

स्वीडन के लिये अनुभवी कप्तान आंद्रियास ग्रैनविस्ट ने एकमात्र गोल किया। विक्टर क्लाएसन को दक्षिण कोरिया के स्थानापन्न खिलाड़ी मिन वू किम ने 62वें मिनट में बाधा पहुंचाई। जोरदार अपील के बावजूद अल सल्वाडोर के रैफरी जोएल एगुइलार ने पेनल्टी नहीं दी लेकिन वीडियो सहायता के बाद उन्होंने पेनल्टी का इशारा किया ।  इससे पहले फ्रांस और पेरू को भी वीडियो रेफरल पर पेनल्टी मिल चुकी है। स्वीडन ने पूरे मैच में आक्रामक फुटबाल खेली लेकिन यह हैरानी की बात है कि उसका गोल पेनल्टी पर हुआ। (और पढ़ें- फीफा वर्ल्ड कप: जर्मनी के खिलाफ गोल पर ऐसे झूमे फैंस, मैक्सिको में आ गया भूकंप!)

 

दक्षिण कोरिया के आक्रमण में कोई दम नजर नहीं आया।  उसे 90वें मिनट में बराबरी का मौका मिला लेकिन हवांग ही चान का हेडर बाहर से निकल गया। इस जीत के बाद स्वीडन अपने ग्रुप में मैक्सिको के साथ शीर्ष पर है जिसने कल मौजूदा चैम्पियन जर्मनी को हरा दिया। अब स्वीडन का सामना 23 जून को जर्मनी से होगा । 
 
दक्षिण कोरिया को चौथे मिनट में पहला कार्नर मिला था लेकिन उस पर कामयाबी नहीं मिली। स्वीडन के फॉरवर्ड मारकस बर्ग के शाट को 20वें मिनट में जो हियोन वू ने बचाया। इसके नौ मिनट बाद बर्ग एक बार फिर गोल करने से चूक गए। (फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें)

Web Title: fifa world cup sweden beat south korea by 1 0 with help of andreas granqvist goal

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे