FIFA: फ्रांस में वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों का सम्मान, पेरिस में बदले गए मेट्रो स्टेशनों के नाम

By भाषा | Published: July 17, 2018 12:08 PM2018-07-17T12:08:54+5:302018-07-17T12:08:54+5:30

FIFA World Cup 2018: फीफा विश्व कप 2018 की विजेता टीम फ्रांस के खिलाड़ियों के सम्मान में बदले गए पेरिस मेट्रो स्टेशन के नाम

FIFA World Cup 2018: Paris Metro stations renamed to honour World Cup stars | FIFA: फ्रांस में वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों का सम्मान, पेरिस में बदले गए मेट्रो स्टेशनों के नाम

पेरिस में विश्व कप विजेता खिलाड़ियों के नाम पर बदले गए स्टेशनोंं के नाम

पेरिस, 16 जुलाई:  पेरिस के छह मेट्रो स्टेशनों के नाम फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों के सम्मान में बदले गए हैं । स्टेशन विक्टर हुजो का नाम टीम के कप्तान और गोलकीपर के नाम पर 'विक्टर हुजो लोरिस' रखा गया है। बर्सी मेट्रो स्टेशन का नाम 'बर्सी लेस ब्लूज' रखा गया है । 

एवरोन स्टेशन का नाम 'नाउस एवरोन गागने' रखा गया है। यह एक फ्रेंच नाटक है जिसके मायने हैं 'हम जीत गए।' चार्ल्स डे गाउले एतोइले का नाम 'ऑन अ टू एतोइले' रखा गया है जिसका मतलब है कि हमारे पास दो सितारे हैं। यहां जिक्र 1998 विश्व कप जीत और इस साल के विश्व कप में मिली जीत का हो रहा है ।

नोत्रे देम देसशां का नाम कोच के नाम पर 'नोत्रे दिदयेर देसशां' रख दिया गया है। बतौर खिलाड़ी और कोच विश्व कप जीतने वाले वह फ्रेंज बैकनबाउर और मारियो जगालो के बाद दुनिया के तीसरे फुटबॉलर हैं।

पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में हुई इनामों की बारिश, 136 करोड़ रुपये की ट्रॉफी, जानिए किसे मिला कितना इनाम

फ्रांस ने रविवार को खेले गए फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर 20 साल बाद दूसरी बार विश्व कप जीता। फ्रांस की टीम ने इससे पहले 1998 में ब्राजील को 3-0 से हराते हुए पहली बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। 

Web Title: FIFA World Cup 2018: Paris Metro stations renamed to honour World Cup stars

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे