FIFA World Cup: इस बार यह बिल्ला करेगा भविष्यवाणी, अब तक एक भी अनुमान नहीं हुआ गलत

By सुमित राय | Published: June 11, 2018 03:11 PM2018-06-11T15:11:41+5:302018-06-11T15:11:41+5:30

FIFA World Cup 2018: रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के म्यूजियम में रहने वाले इस बिल्ला का नाम अकीलिस है, जो बहरा है।

FIFA World Cup 2018: Meet Achilles Cat who ready to start predicting Match results | FIFA World Cup: इस बार यह बिल्ला करेगा भविष्यवाणी, अब तक एक भी अनुमान नहीं हुआ गलत

FIFA World Cup 2018: Meet Achilles Cat who ready to start predicting Match results

रूस में शुरू होने वाले 21वें फीफा विश्व कप की भविष्यवाणी के लिए एक बिल्ला सामने आया है, जो इस साल होने वाले मैचों की भविष्यवाणी कर विजेता का नाम बताएगा। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के म्यूजियम में रहने वाले इस बिल्ला का नाम अकीलिस है, जो बहरा है।

बता दें कि इससे पहले साल 2010 के फीफा वर्ल्ड कप में ऑक्टोपस पॉल ने भविष्यवाणियां की थी। पॉल ने खाने से भरे दो बॉक्स में से एक चुनकर विश्व कप विजेता का अनुमान लगाया था। इसके बाद सार 2014 के विश्व कप में भी कई जानवरों का इस्तेमाल विजेता का नाम जानने के लिए किया गया था। अब इस साल भी पॉल की तरह यह बिल्ला भविष्यवाणी करेगा।

वीडियो में देखें बिल्ला कैसे करता है भविष्यवाणी


अब तक इस बिल्ले का एक भी अनुमान नहीं हुआ गलत

सेंट पीटर्सबर्ग के हर्मिटेज म्यूजियम में बिल्लियों की देखभाल करने वाली अन्ना कोंड्राटियेवा ने कहा कि हमने एचिलेस को चुना, क्योंकि वह खूबसूरत है और उसकी नीली आंखें हैं। वह बहरा है, लेकिन उसके अनुमान बहुत सटीक होते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल एचिलेस ने कॉन्फेडरेशन कप मैचों के परिणामों की भविष्यवाणी की थी। कमाल की बात यह कि उसका एक भी अनुमान गलत नहीं ठहरा।

बता दें कि फुटबॉल के महाकुंभ 'फीफा वर्ल्ड कप 2018' का आगाज 14 जून से होगा, जो 15 जुलाई को फाइनल मैच के साथ खत्म होगा। 21वें फुटबॉल विश्व कप का आयोजन रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियम में होगा। फीफा वर्ल्डकप 2018 का उद्धाटन मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच 14 जून 2018 को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। इस साल वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें आठ ग्रुप्स में रखा गया है, जिनके बीच 64 मैच खेले जाएंगे।

Web Title: FIFA World Cup 2018: Meet Achilles Cat who ready to start predicting Match results

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे