फीफा विश्व कप: मृत पाया गया मेसी का केरल का फैन, अर्जेंटीना की करारी हार से था निराश

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 24, 2018 02:50 PM2018-06-24T14:50:11+5:302018-06-24T14:53:37+5:30

Lionel Messi: अर्जेंटीना को क्रोएशिया के हाथों मिली हार से निराश मेसी का केरल का एक फैन मृत पाया गया

FIFA World Cup 2018: Lionel Messi Kerala fan found dead | फीफा विश्व कप: मृत पाया गया मेसी का केरल का फैन, अर्जेंटीना की करारी हार से था निराश

लियोनेल मेसी

नई दिल्ली, 24 जून: फीफा विश्व कप में क्रोएशिया के हाथों शुक्रवार कोअर्जेंटीना की 3-0 से चौंकाने वाली हार के बाद मेसी का एक केरल का फैन लापता हो गया था। डीनू एलेक्स जोसेफ नामक मेसी के इस फैन को आखिरी बार अरमानूर स्थित उसके घर पर अर्जेंटीना और क्रोएशिया का मैच देखते हुए देखा गया था। 

रविवार को डीनू जोसेफ को कोट्टायम के इल्लिकाल ब्रिज के करीब मृत पाया गया। संयोग से रविवार को ही फुटबॉल स्टार मेसी अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। 30 वर्षीय डीनू जोसेफ मेसी के बहुत बड़े फैन थे, वह काफी अंतर्मुखी थे और उनके काफी कम दोस्त थे। 

अर्जेंटीना की क्रोएशिया के हाथों 3-0 से हार के बाद डीनू लापता हो गए थे और उनके कमरे से एक नोट बरामद किया गया था जिसमें लिखा था, 'मेरे लिए अब इस दुनिया में देखने के लिए कुछ भी नहीं बचा है, मैं जा रहा हूं...मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।' 

पढ़ें: फीफा विश्व कप: नाइजीरिया की जीत से बढ़ी अर्जेंटीना की उम्मीद, जानिए मेसी की टीम कैसे पहुंच सकती है नॉकआउट में

एएनआई के मुताबिक, 'अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी के फैन केरल के 30 वर्षीय डीनू जोसेफ क्रोएशिया के हाथों अर्जेंटीना की हार के बाद से 21 जून से लापता थे। अब उन्हें कोट्टायम के पास इल्लिकाल ब्रिज के पास मृत पाया गया है।'

पढ़ें: सर्बिया पर जीत के बाद स्विस खिलाड़ियों के 'जश्न' के अंदाज पर विवाद, कोच ने भी उठाए सवाल

रविवार को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे लियोनेल मेसी मंगलवार को नाइजीरिया के खिलाफ अर्जेंटीना को जीत दिलाकर अंतिम-16 में पहुंचने बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। इस फीफी वर्ल्ड कप में अब तक मेसी अपना प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रहे हैं। आइसलैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ हुए मुकाबले में वह पेनल्टी चूक गए थे जबकि क्रोएशिया से मिली 3-0 की करारी हार में भी वह अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे।

Web Title: FIFA World Cup 2018: Lionel Messi Kerala fan found dead

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे