फीफा विश्व कप: नाइजीरिया की जीत से बढ़ी अर्जेंटीना की उम्मीद, जानिए मेसी की टीम कैसे पहुंच सकती है नॉकआउट में

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 23, 2018 09:48 AM2018-06-23T09:48:32+5:302018-06-23T09:48:32+5:30

FIFA World Cup 2018: नाइजीरिया की आइसलैंड ने बढ़ाई मेसी की उम्मीदें, जानिए अर्जेंटीना कैसे पहुंच सकती है अगले दौर में

FIFA World Cup 2018: How Argentina can qualify for last-16 stage after Nigeria beat Iceland | फीफा विश्व कप: नाइजीरिया की जीत से बढ़ी अर्जेंटीना की उम्मीद, जानिए मेसी की टीम कैसे पहुंच सकती है नॉकआउट में

लियोनेल मेसी

नई दिल्ली, 23 जून: अहमद मूसा के दो गोल की बदौलत नाइजीरिया ने शुक्रवार को खेले गए  फीफा वर्ल्ड कप 2018 के ग्रुप-डी के मैच में आइसलैंड को 2-0 से हरा दिया। नाइजीरिया का ये मैच अर्जेंटीना के लिए राहत लेकर आया है, जिसके लिए आसलैंड की हार का मतलब है कि उसकी नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें अभी बाकी हैं। 

अगर आइसलैंड ये मैच जीत जाता तो लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना का सफर लगभग खत्म हो जाता। लेकिन नाइजीरिया की आइसलैंड पर 2-0 की जीत ने अर्जेंटीना की अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखी हैं।

अगर आप फीफा वर्ल्ड कप ग्रुप-डी के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो अर्जेंटीना की टीम अभी भी नंबर चार पर है। अर्जेंटीना के दो मैचों में सिर्फ एक अंक है। लेकिन अगर वह अपने आखिरी ग्रुप मैच में नाइजीरिया को बड़े अंतर से हरा दे तो कहानी उलट सकती है। 

पढ़ें: FIFA World Cup: अभी खत्म नहीं हुआ है अर्जेंटीना का सफर, अब भी ऐसे पहुंच सकता है नॉकआउट में

अर्जेंटीना अपने आखिरी ग्रुप मैच में नाइजीरिया से भिड़ेगी जबकि आइसलैंड की टीम अगले मैच में क्रोएशिया से खेलेगी। 

आइए जानें अर्जेंटीना की टीम कैसे पहुंच सकती है अगले दौर में

-अर्जेंटीना को अपने अगले मैच में नाइजीरिया को बड़े अंतर से हराना होगा
-साथ ही उसे दुआ करनी होगी कि आइसलैंड का क्रोएशिया से मैच टाई हो जाए या वह हार जाए
-अगर आइसलैंड की टीम क्रोएशिया को हरा देती है तो अर्जेंटीना को नाइजीरिया को इतने बड़े अंतर से हराना होगा कि उसका गोल अंतर आसलैंड से बेहतर रहे।

पढ़ें: FIFA WC: नाइजीरिया के अहमद मूसा ने दागे दो गोल, आइसलैंड पर दर्ज की शानदार जीत

यानी अर्जेंटीना को अंतिम-16 में पहुंचने के लिए अगले मैच में न सिर्फ नाइजीरिया को हराना होगा बल्कि बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगा, ताकि वह आइसलैंड से 4-4 अंक बराबरी होने की स्थिति में गोल अंतर में बाजी मार सके।

अर्जेंटीना का मुकाबला नाइजीरिया से और आइसलैंड का मुकाबला क्रोएशिया से 26 जून को होगा। 

Web Title: FIFA World Cup 2018: How Argentina can qualify for last-16 stage after Nigeria beat Iceland

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे