कोरोना वायरस से इंग्लैंड के महान फुटबॉलर नोरमैन हंटर की मौत

By भाषा | Published: April 17, 2020 05:34 PM2020-04-17T17:34:16+5:302020-04-17T17:34:16+5:30

Norman Hunter: नोरमैन हंटर इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे, उन्हें पिछले हफ्ते कोरोना वायरस की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, 76 साल की उम्र में निधन

England football legend Norman Hunter dies due to coronavirus | कोरोना वायरस से इंग्लैंड के महान फुटबॉलर नोरमैन हंटर की मौत

इंग्लैंड के महान फुटबॉलर नोरमैन हंटर की कोरोना से मौत

Highlightsरमैन हंटर को कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती किया गया थाब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है, जबकि 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

लंदन: लीड्स यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने शुक्रवार को घोषणा की कि महान फुटबॉलर नोरमैन हंटर की कोरोना वायरस से मौत हो गयी। वह 76 वर्ष के थे। इंग्लैंड की 1966 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य नोरमैन हंटर पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे।

हंटर विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे लेकिन उन्हें मैदान पर नहीं उतारा गया था। उन्होंने लीड्स को दो इंग्लिश खिताब दिलाये थे। क्लब के बयान के अनुसार, ‘‘नोरमैन हंटर को कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। ’’ 

पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर और तीव्र हो गया है। दुनिया भर में इस वायरस से 21 लाख से ज्यादा लोक संक्रमित हैं, जिनमें से 1.47 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है, जबकि 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: England football legend Norman Hunter dies due to coronavirus

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे