4 अन्य खिलाड़ी पाए गए Coronavirus से प्रभावित, क्लबों को मिली ये विशेष सलाह

By भाषा | Published: March 15, 2020 12:58 PM2020-03-15T12:58:18+5:302020-03-15T12:58:18+5:30

फायोरेनटिना ने शनिवार को जानकारी दी कि पैट्रिक क्युट्रोन और जर्मन पेजेला संक्रमण का शिकार हुए हैं, जबकि सेंपडोरिया के फाबियो डेपाओली और बार्तोज बेनेसजिन्स्की ने भी संक्रमण की पुष्टि की है।

Coronavirus: Serie A doctors warn about returning for training | 4 अन्य खिलाड़ी पाए गए Coronavirus से प्रभावित, क्लबों को मिली ये विशेष सलाह

4 अन्य खिलाड़ी पाए गए Coronavirus से प्रभावित, क्लबों को मिली ये विशेष सलाह

सिरी ए के डॉक्टरों ने संयुक्त चेतावनी जारी करके खिलाड़ियों को क्लबों की ओर से ट्रेनिंग के लिए नहीं लौटने की सलाह दी है क्योंकि चार और खिलाड़ी कोरोना वायरस के लिए पॉजीटिव पाए गए हैं। इटली की इस शीर्ष लीग में इस विषाणु से संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या 11 हो गई है।

फायोरेनटिना ने शनिवार को जानकारी दी कि पैट्रिक क्युट्रोन और जर्मन पेजेला संक्रमण का शिकार हुए हैं, जबकि सेंपडोरिया के फाबियो डेपाओली और बार्तोज बेनेसजिन्स्की ने भी संक्रमण की पुष्टि की है।

सिरी ए के डाक्टरों ने कहा कि वे चिंतित हैं और सर्वसम्मति से सलाह देते हैं कि स्थिति में स्पष्ट सुधार नहीं होने तक ट्रेनिंग दोबारा शुरू नहीं की जाए। फायोरेनटिना के दल के चार सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

शुक्रवार को दुसान व्लाहोविच और क्लब का एक फिजियो पाजीटिव पाए गए थे। सेंपडोरिया के सात खिलाड़ी अब तक पॉजीटिव पाए गए हैं। इटली में सिरी ए सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं को तीन अप्रैल तक निलंबित किया गया है।

Web Title: Coronavirus: Serie A doctors warn about returning for training

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे