कोरोना वायरस ने दिया फैंस को झटका, रद्द किया गया 4 देशों के बीच टूर्नामेंट

By भाषा | Published: March 12, 2020 03:37 PM2020-03-12T15:37:10+5:302020-03-12T15:37:10+5:30

इस टूर्नामेंट का आयोजन 26 से 30 मार्च के बीच होना था और इसे यूरो 2020 के लिए अभ्यास के तौर पर इस्तेमाल किया जाना था।

Coronavirus impact on 4 nation football tournament | कोरोना वायरस ने दिया फैंस को झटका, रद्द किया गया 4 देशों के बीच टूर्नामेंट

कोरोना वायरस ने दिया फैंस को झटका, रद्द किया गया 4 देशों के बीच टूर्नामेंट

यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल, विश्व कप के उप विजेता क्रोएशिया, बेल्जियम और स्विट्जरलैंड की टीमों के बीच कतर में इस महीने होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है। बेल्जियम फुटबॉल संघ ने कहा कि बुधवार को उसे कतर से सूचना मिली कि दुनिया भर में मौजूदा स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ेगा।

इस टूर्नामेंट का आयोजन 26 से 30 मार्च के बीच होना था और इसे यूरो 2020 के लिए अभ्यास के तौर पर इस्तेमाल किया जाना था। टूर्नामेंट को रद्द करने का कोई विशिष्ट कारण नहीं बताया गया है लेकिन माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

दुनिया भर में बुधवार तक 12,4101 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे जबकि 113 देशों और क्षेत्रों में 4566 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित किया है।

Web Title: Coronavirus impact on 4 nation football tournament

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे