बॉलीवुड से लेकर खेल जगत ने दी पीके बनर्जी को श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा

By भाषा | Published: March 20, 2020 07:52 PM2020-03-20T19:52:06+5:302020-03-20T19:52:06+5:30

पीके बनर्जी निमोनिया के चलते सांस लेने में हो रही दिक्कत से जूझ रहे थे। उन्हें पार्किंसन, डिमेंशिया और दिल की बीमारी भी थी।

Bollywood to sports, paid tribute to PK Banerjee | बॉलीवुड से लेकर खेल जगत ने दी पीके बनर्जी को श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा

बॉलीवुड से लेकर खेल जगत ने दी पीके बनर्जी को श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा

Highlightsखेल जगत से लेकर राजनीतिज्ञों और बॉलीवुड तक सभी वर्गों के लोगों ने महान फुटबॉलर पीके बनर्जी के निधन पर शोक जताया है।चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर सौरव गांगुली तक और अभिनेता अजय देवगन ने भी उन्हें ट्विटर पर श्रृद्धांजलि दी है।

नई दिल्ली। खेल जगत से लेकर राजनीतिज्ञों और बॉलीवुड तक सभी वर्गों के लोगों ने महान फुटबॉलर पीके बनर्जी के निधन पर शोक जताया है। बनर्जी ने लंबी बीमारी के बाद आज आखिरी सांस ली। चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर सौरव गांगुली तक और अभिनेता अजय देवगन ने भी उन्हें ट्विटर पर श्रृद्धांजलि दी है।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘भारत के महान फुटबॉलर पी के बनर्जी के निधन पर श्रृद्धांजलि। कुछ मौकों पर उनसे मुलाकात की सुखद यादें हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’ बनर्जी निमोनिया के चलते सांस लेने में हो रही दिक्कत से जूझ रहे थे। उन्हें पार्किंसन, डिमेंशिया और दिल की बीमारी भी थी।

गांगुली ने ट्वीट किया, ‘‘आज एक बेहद अजीज व्यक्ति को खो दिया। ऐसे इंसान को जिनसे मैं प्यार करता था और जिनका बहुत आदर करता था। उनका मेरे कैरियर पर काफी प्रभाव रहा जब मैं सिर्फ 18 वर्ष का था। उनकी सकारात्मकता संक्रामक थी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’

खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने कहा, ‘‘भारत में फुटबॉल के दिग्गजों में से एक। देश के फुटबॉल जगत को बड़ा नुकसान। मेरी संवेदना उनके परिवार के प्रति।’’

अभिनेता अजय देवगन ने कहा, ‘‘कोलकाता में नवंबर में मैदान के शेड्यूल के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी। उनके निधन का सुनकर दुख हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’

भारतीय फुटबॉल स्टार सुनील छेत्री ने कहा, ‘‘मैं उनके परिवार और समूचे फुटबॉल जगत के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह हर तरह से पुरोधा थे। उनकी उपलब्धियां भारतीय फुटबॉल में हमेशा दर्ज रहेंगी।’’

पूर्व खेलमंत्री अजय माकन ने कहा, ‘‘गोल्डन किक वाले खिलाड़ी पीके बनर्जी अब हमारे बीच नहीं रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘भारतीय फुटबॉल में पीके बनर्जी का अतुलनीय योगदान हमेशा हमारी यादों में रहेगा। वह आने वाली पीढियों के लिये प्रेरणास्रोत रहेंगे। ’’

Web Title: Bollywood to sports, paid tribute to PK Banerjee

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे