Ballon d'Or: लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार जीता अवॉर्ड, अमेरिका की रेपिनो ने जीता महिला वर्ग का खिताब

By सुमित राय | Published: December 3, 2019 09:07 AM2019-12-03T09:07:42+5:302019-12-03T09:07:42+5:30

लियोनल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार बेलोन डिओर पुरस्कार अपने नाम किया, जबकि मेगन रेपिनो सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर चुनी गईं।

Ballon d'Or: Lionel Messi claims record sixth award, Rapinoe wins women's award | Ballon d'Or: लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार जीता अवॉर्ड, अमेरिका की रेपिनो ने जीता महिला वर्ग का खिताब

Ballon d'Or: लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार जीता अवॉर्ड

Highlightsलियोनल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार बेलोन डिओर पुरस्कार अपने नाम किया।अमेरिका की दिग्गज मेगन रेपिनो सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर चुनी गईं। इस साल यह खिताब जीतने के साथ ही मेसी ने रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया।

अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार बेलोन डिओर पुरस्कार अपने नाम किया। पेरिस में हुए समारोह में अमेरिका की दिग्गज मेगन रेपिनो सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर चुनी गईं। मेगन ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। पुरुष वर्ग में वर्जिल वान डिक दूसरे और क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे।

पिछले साल क्रोएशिया के कप्तान और मिडफील्डर लुका मोड्रिच ने यह खिताब अपने नाम किया था। मेसी पिछली बार वे शीर्ष तीन में भी जगह नहीं बना पाए थे। उन्होंने चार साल बाद यह पुरस्कार अपने नाम किया है।

इस साल यह खिताब जीतने के साथ ही मेसी ने रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया और सबसे ज्यादा बार पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी बन गए। फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका द्वारा दिए जाने वाले इन पुरस्कारों को मेसी ने 6 बार अपने नाम किया है, जबकि रोनाल्डो 5 बार यह खिताब जीत पाए हैं।

पुरस्कार जीतने के बाद मेसी ने कहा, '10 साल बीत गए, जब मैंने पहली बार ये सम्मान हासिल किया था। उस वक्त मैं 22 साल का था और अपने तीन भाइयों के साथ यहां पहुंचा था। मुझे अगले कुछ साल और फुटबॉल खेलने की उम्मीद है। मैं जानता हूं कि रिटायरमेंट की उम्र करीब है। इसलिए मैं हर लम्हे को जी रहा हूं।'

यह पुरस्कार जीतने के बाद रेपिनो ने कहा, 'मेरे लिए यह साल शानदार रहा। मैं अपनी टीम के साथियों, कोच और यूएस फुटबॉल फेडरेशन का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। उनके सहयोग की बदौलत ही मैं मैदान पर ऐसा प्रर्दशन कर पाई।'

Web Title: Ballon d'Or: Lionel Messi claims record sixth award, Rapinoe wins women's award

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे