AFC Asian Cup 2019: कतर ने चार बार के चैंपियन जापान को हराया, पहली बार जीता एशियाई कप का खिताब

By भाषा | Published: February 2, 2019 11:45 AM2019-02-02T11:45:34+5:302019-02-02T11:45:34+5:30

AFC Asian Cup 2019: कतर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान को 3-1 से हराते हुए पहली बार एशियाई फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है

AFC Asian Cup 2019: Qatar Beat Japan To Win Their First Asian Cup Title, Almoez Ali shines | AFC Asian Cup 2019: कतर ने चार बार के चैंपियन जापान को हराया, पहली बार जीता एशियाई कप का खिताब

जापान को 3-1 से हरा कतर ने जीता एशियाई कप का खिताब (AFP)

अबुधाबी, 01 फरवरी: अपने स्टार स्ट्राइकर अलमोज अली के शानदार प्रयासों से कतर ने शुक्रवार को यहां चार बार के चैंपियन जापान को 3-1 से हराकर पहली बार एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता। 

सूडान में जन्में अली ने खेल के 12वें मिनट में ही अपने कौशल का जोरदार नमूना पेश करके खूबसूरत गोल दागा। इसके बाद अब्दुलअजीज हातिम ने 27वें मिनट में गोल करके मध्यांतर तक कतर को 2-0 से आगे रखा। 

कतर की तरफ से तीसरा गोल अकरम अफीफ ने 83वें मिनट में पेनल्टी पर किया। उसे यह पेनल्टी वीएआर तकनीक की मदद से मिली थी। इस बीच जापान की तरफ से एकमात्र गोल ताकुमी मिनामिनो ने 69वें मिनट में दागा। 

अली ने इस टूर्नामेंट में नौ गोल किये और वह किसी एक एशियाई कप में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। यूएई ने अली को इस टूर्नामेंट में खेलने के लिये अयोग्य करार देने की अपील की थी लेकिन मैच से कुछ घंटे पहले उन्हें क्लीन चिट मिल गयी थी। 

विश्व कप 2022 का मेजबान कतर इससे पहले कभी एशियाई कप में क्वॉर्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था लेकिन उसने फाइनल से पहले 16 गोल दागे और खिताबी मुकाबले में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। 

Web Title: AFC Asian Cup 2019: Qatar Beat Japan To Win Their First Asian Cup Title, Almoez Ali shines

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे