ओलंपिक 1956ः फुटबॉल टीम के सदस्य निखिल नंदी नहीं रहे, 88 साल में ली अंतिम सांस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 29, 2020 08:42 PM2020-12-29T20:42:01+5:302020-12-29T20:43:00+5:30

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और महासचिव कुशल दास ने निखिल नंदी के निधन पर शोक व्यक्त किया। 

1956 Olympics fourth-place finishing football squad member Nikhil Nandy dies | ओलंपिक 1956ः फुटबॉल टीम के सदस्य निखिल नंदी नहीं रहे, 88 साल में ली अंतिम सांस

वह अस्पताल से घर आ गये थे लेकिन उनका उपचार चल रहा था। (file photo)

Highlightsपरिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं। भारतीय रक्षापंक्ति के अहम सदस्य रहे नंदी सितंबर-अक्टूबर में कोविड-19 से पीड़ित थे गुर्दे की समस्या से जूझना पड़ा जिसके कारण वह एक महीने से भी अधिक समय तक अस्पताल में रहे।

कोलकाताः 1956 के ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहे भारतीय फुटबॉल टीम के सदस्य निखिल नंदी का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।

पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं। पचास के दशक में भारतीय रक्षापंक्ति के अहम सदस्य रहे नंदी सितंबर-अक्टूबर में कोविड-19 से पीड़ित थे लेकिन बाद में उन्हें गुर्दे की समस्या से जूझना पड़ा जिसके कारण वह एक महीने से भी अधिक समय तक अस्पताल में रहे।

पारिवारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘वह अस्पताल से घर आ गये थे लेकिन उनका उपचार चल रहा था। उन्होंने मंगलवार को दोपहर बाद दो बजकर 20 मिनट पर नगरबाजार स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। ’’ मेलबर्न ओलंपिक 1956 में चौथे स्थान पर रहना ओलंपिक में भारतीय फुटबॉल टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इसे भारतीय फुटबॉल के ‘स्वर्णिम युग’ की सबसे बड़ी उपलब्धियों में गिना जाता है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और महासचिव कुशल दास ने नंदी के निधन पर शोक व्यक्त किया। 

Web Title: 1956 Olympics fourth-place finishing football squad member Nikhil Nandy dies

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे