बढ़ती आबादी के लिये आकर्षक खाद्य विकल्प होंगे कीड़े-मकोड़े : शेफ गैरी मेहिगन

By भाषा | Published: December 26, 2018 05:03 PM2018-12-26T17:03:17+5:302018-12-26T17:03:17+5:30

पिछले नौ साल से ‘मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया’ में जज के तौर पर हिस्सा ले रहे मेहिगन ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘दुनिया भर में लोग कीड़े-मकोड़ों को खाते हैं। कुछ तो वाकई में बेहद लजीज होते हैं।''

Worms, insects, bugs can become wonder food in future with the rise of population | बढ़ती आबादी के लिये आकर्षक खाद्य विकल्प होंगे कीड़े-मकोड़े : शेफ गैरी मेहिगन

बढ़ती आबादी के लिये आकर्षक खाद्य विकल्प होंगे कीड़े-मकोड़े : शेफ गैरी मेहिगन

सेलिब्रिटी शेफ गैरी मेहिगन का मानना है कि जिस तरह से लगातार बढ़ती आबादी के कारण हमारी धरती पर बोझ बढ़ रहा है ऐसी स्थिति में भविष्य में भोजन संबंधी जरूरत को पूरा करने के लिये हमारे आस-पास मौजूद कीड़े-मकोड़े भोजन का एक विकल्प हो सकते हैं।

हालिया अध्ययन में यह पता चला कि कीड़े-मकोड़ों को स्वादिष्ट और लजीज शाही भोजन के तौर पर प्रचारित करने से अधिक टिकाऊ भोजन उत्पाद और स्वास्थ्यप्रद भोजन पाने में मदद मिल सकती है।



पिछले नौ साल से ‘मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया’ में जज के तौर पर हिस्सा ले रहे मेहिगन ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘दुनिया भर में लोग कीड़े-मकोड़ों को खाते हैं। कुछ तो वाकई में बेहद लजीज होते हैं। ऐसे में धरती पर बढ़ती आबादी को देखते हुए यह भोजन का एक बेहतर विकल्प होगा।’’

यह भी पढ़ें: सर्दियों में खायें बाजरे की रोटी, बीपी रहेगा कंट्रोल, कब्ज और अस्थमा का होगा नाश, जानिए रेसिपी

वह नहीं मानते कि सुपर फूड, फूड पिल्स और प्रोटीन बार पारंपरिक भोजन का विकल्प होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि जिन फूड पिल्स या प्रोटीन बार को आज हम जानते हैं और उनका आनंद उठाते हैं, वे पारंपरिक भोजन का स्थान ले पायेंगे। भोजन सिर्फ जीने का सहारा नहीं है यह परिवार और समुदाय से जुड़ा है और यह हमारे जीवन, संस्कृति और आस्थाओं का एक अभिन्न हिस्सा है।’’ 

Web Title: Worms, insects, bugs can become wonder food in future with the rise of population

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Recipeरेसिपी