भारत के इस होटल में खाएं मनपसंद खाना और पैसे दें या ना दें, आपकी मर्जी

By मेघना वर्मा | Published: March 8, 2018 01:06 PM2018-03-08T13:06:08+5:302018-03-08T13:06:08+5:30

इस होटल का उद्देश्य 'एज मच एज यू वांट, गिवे एज मच एज यू कैन' है।

Kerala has a new Restaurant where you don't need to pay the food's bill | भारत के इस होटल में खाएं मनपसंद खाना और पैसे दें या ना दें, आपकी मर्जी

भारत के इस होटल में खाएं मनपसंद खाना और पैसे दें या ना दें, आपकी मर्जी

अक्सर वीकेंड या किसी खास मौके पर हम पूरे परिवार के साथ किसी अच्छे से बड़े होटल में खाना खाने जाते हैं लेकिन वहां के लम्बे-चौड़े बिल देखकर सबकी आंखे निकल आती है। इन लम्बे बिल्स के ही कारण मध्यम वर्ग के परिवार बड़े होटलों में जाने से हिचकते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको खाने के बाद अपने बिल की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। भारत में स्थित इस होटल में पेटभर खाना खाने के बाद आप अपनी श्रधा के हिसाब से इस होटल का बिल दे सकते हैं। 

केरल के अलप्पुझा में स्थित है ये होटल

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक केरल के अलप्पुझा क्षेत्र में स्थित इस होटल का नाम 'जनकीय भक्षणशाला' (जनता भोजनालय) है, जिसमें भरपेट खाना खाने के बाद आप चाहें तो बस अपनी सुविधा के हिसाब से पैसे दे सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस होटल का उद्देश्य 'एज मच एज यू वांट, गिवे एज मच एज यू कैन' है। जिसका मतलब है आप जितना चाहें उतना खा सकते हैं लेकिन अपनी जेब और श्रधा के हिसाब से पैसे दे सकते हैं।

होटल के मालिक का कहना है कि वह भूख मुक्त राज्य बनाने के उद्देश्य से ऐसा कर रहे हैं। यह असल में केरल स्टेट फाइनेंशियल एंटरप्राइजेज के सीएसआर फंड से संचालित किया जा रहा है।

3 मार्च से आम जनता के लिए खुल गया है ये जनकीय भक्षणशाला

होटल 3 मार्च से आम जनता के के लिए खोल दिया गया है। जहां मुफ्त खाने की सेवा शुरू की है। राज्य के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने इसके बारे में अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है, 'आपको यदि भूख लगी है तो यहां आएं और खाना खाएं। यहां के काउंटर पर बिल लेने वाला कोई कैशियर नहीं होगा। आपका अपना मन ही यहां के लिए कैशियर है। आप जो कुछ भी देना चाहते हैं, काउंटर पर रखे बॉक्स में डाल सकते हैं। जिन लोगों के पास पैसा नहीं है, वे भरपेट खाना खाने के बाद ऐसे ही जा सकते हैं।'

एक साथ दो हजार लोगों का खाना बन सकता है

अलप्पुझा-चेरथाला नेशनल हाईवे के पास स्थित इस रेस्टोरेंट में एक आधुनिक स्टीम किचेन है जिसमें 2,000 लोगों का भोजन तैयार किया जा सकता है। यह 11.25 लाख रुपये की लागत से स्थापित किया गया है। दो मंजिला इस भोजनालय में एक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट भी है।  

(फोटो-विकिमीडिया,पिक्साबेबी)

Web Title: Kerala has a new Restaurant where you don't need to pay the food's bill

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे