अक्सर लोगों को मुंह से बदबू आने की समस्या होती है। ऐसे में वो कई तरह के केमिकल और दवाएं यूज करते हैं मगर कोई फायदा नहीं होता। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो इस समस्या से निपटारा पाने के लिए घरेलू नुस्खों को भी आजमाते हैं मगर उससे भी कोई फायदा नहीं होता। आज हम आपको घर की रोजमर्रा के खाने की चीजों से माउथ वॉश बनाने की रेसिपी बताने जा रह हैं जिसकी मदद से आप असरदार माउथ वॉश बना सकते हैं। इनके इस्तेमाल से ना सिर्फ मुंह से बदबू जाएगी बल्कि ये आपके दांतों और मसूड़ों को नुकसान भी नहीं पहुंचाएंगें।
1. अजमोद और पुदीना माउथवॉश
इसे बनाने के लिए दो चम्मच अजमोद, दो चम्मच पुदीन को एक कप पानी में मिलाकर अच्छे से ब्लेंड कर लें। इसके बाद इसे एक जार में निकाल कर रख लें। रोज ब्रश करने के बाद इस माउथ वॉश से कुल्ला जरूर करें। इससे ना सिर्फ मुंह की बदबू जाएगी बल्कि फ्रेशनेस भी बनी रहेगी।
2. लौंग-दालजीनी माउथवॉश
ये लम्बे समय तक स्टोर किया जाने वाला माउथ वॉश है इसे बनाने के लिए एक जार में पानी लें। इसमें दालचीनी के तेल की 10 से 15 बूंदें और लौंग के तेल की 10 से 15 बूंदे डालकर अच्छे से मिलाएं। तैयार है आपको होममेड माउथ वॉश। इससे ना केवल आपके सांस की बदबू कम होगी बल्कि दांतो की सड़न से भी बचाव होगा।
3. पिपरमिंट माउथवॉश
इसे बनाने के लिए एक कप में पानी और बेंकिंग सोडा ले लीजिए। 8 से 9 पुदीन के पत्तियां और टी ट्री ऑयल की दो बूंदें डालकर अच्छी तरह मिला लें। तैयार है आपका पिपरमिंट माउथवॉश। अब आप इसे छलनी से छान लें। दिन में एक बार जरूर इस्तेमाल करें। आपकी मुंह की बदबू की समस्या इस माउथ वॉश से दूर हा जाएगी।