लाइव न्यूज़ :

पसीने की बदबू से निजात दिलाएंगें ये 5 सुपरफूड, ऐसे करें इनका इस्तेमाल

By मेघना वर्मा | Updated: June 12, 2018 12:10 IST

पानी के टब में गुलाब जल डालक उस पानी से नहाने पर शरीर में कोमलता आती है।

Open in App

गर्मियों के मौसम में सबसे इरिटेशन जिस चीज से होती है वो है पसीना। पसीना ना आए इससे बचने के लिए बहुत से लोग कई तरह के बाहरी केमिकल प्रोडक्ट भी यूज करते हैं। जो कभी-कभी नुकसान भी कर जाता है। बहुत कम लोग ही ऐसे हैं जो इस बात को जानते हैं कि हमारी रसोई में ही रखे गए सामान से ही हम अपने पसीने को दूर भगा सकते हैं। साथ ही पसीने की बदबू से भी निजात पा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने पसीने की समस्या से मुक्ति पा सकते हैं। 

1. बेकिंग सोडा

भारत के लगभग हर रसोईं में पाया जाने वाला बेकिंग सोडा आपके पसीने की समस्या को दूर भगाता है। इस गर्मी आप बेकिंग सोडा में पानी और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें और अंडर आर्म्स में 10 मिनट तक लगाए रखना चाहिए। इसके बाद तेज पानी से धोकर उसे कपड़ें से पोंछ लेना चाहिए। साथ ही टेलकम पाउडर और बेकिंग सोडा का मिश्रण बनाकर उसे लगाना चाहिए इससे ना सिर्फ पसीने की बदबू दूर होती है बल्कि पसीना कम भी निकलता है। 

2. आलू

कच्चे आलू में स्टार्च की मात्रा अधिक होती है और यही आपको आर्म्स से पसीने की बदबू को दूर भगाता है। गर्मी में पसीने की बदबू को दूर करने के लिए पसीने वाली जगह पर कच्चे आलू को रगड़ना सबसे कारगर साबित होता है। इससे आपके पसीने की बदबू दूर हो जाती है। इसके साथ ही नहाने के टब में पानी में फिटकरी और पुदीने की पत्तियों को डालकर नहाने से भी शरीर में ठंडक और ताजगी का एहसास होता है और पसीने की समस्या से निजात मिलती है।

ये भी पढ़े- चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाएगें ये 5 कूल फ्रूट्स, जरूर करें इनका सेवन

3. गुलाब जल

पानी के टब में गुलाब जल डालक उस पानी से नहाने पर शरीर में कोमलता आती है। दो बूंद ऑलिव ऑयल और गुलाब जल को मिलाकर अंडर आर्म्स में लगाने से भी पसीने की समस्या दूर हो जाती है। अगर आपके बालों से पसीने की बदबू आ रही है तो गुलाब जल और नींबू के रस को मिलाकर बाल धोने से वह सही हो जाएगी। 

4. पान का पत्ता और आंवला

अगर आपके पसीने से तीखी गंध आती हो तो बहुत संभव है कि आपके पसीने में किटाणुओं की मात्रा ज्यादा हो ऐसे में पान के पत्ते और आंवला को पीसकर आप इसे पसीने वाली जगह लगा सकते हैं। इस पेस्ट को लगाने के 10 मिनट बाद तेज पानी से धो लेना चाहिए। ये ना सिर्फ आपको पसीने से राहत देगा बल्कि आपको ठंडक भी पहुंचाएगा। 

ये भी पढ़े- दिन भर रहना है तरोताजा तो हर औरत को नाश्ते में लेनी चाहिए ये 5 चीजें

5. नीम के पत्ते और संतरे के छिलके

शहनाज हुसैन के ब्यूटी टिप्स में शामिल इस उपाय में ये बताया गया है कि अगर आपको सुबह नहाने के बाद से ही पसीना आना शुरू हो जाता है तो आप अपने नहाने के पानी में एक घंटे पहले से संतरे के छिलके या नीम के साफ की हुई पत्तियां डालकर रख दें। इस पानी से नहाने पर आपको शरीर के सारे किटाणु मर जाएंगें और आपको ताजगी के साथ ठंडक भी मिलेगी। 

टॅग्स :हेल्थी फूडब्यूटी टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यVIDEO: अगर पैकेजिंग पर ये दो शब्द दिखें तो तुरंत फेंक दें अपनी लिपस्टिक, सर्जन के अनुसार भूल से भी न खरीदें

स्वास्थ्यलिवर को स्वस्थ रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय

स्वास्थ्यसफेद दाग ठीक करने का घरेलू उपाय, अपनाएं ये 6 टिप्स, धीरे-धीरे दिखने लगेगा असर

स्वास्थ्यहड्डियों में कट कट की आवाज और जोड़ों के दर्द से मिलेगा आराम, खाएं कैल्शियम से भरपूर ये चीजें...

खाऊ गली अधिक खबरें

खाऊ गलीChaitra Navratri 2023: नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रखने के साथ ऐसे रहे हेल्दी, पूरे दिन ऊर्जावान रहने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

खाऊ गलीबनारस में आ गई विश्व प्रसिद्ध 'मलइयो' की बहार, एक बार चख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे इसका स्वाद

खाऊ गलीनवरात्र: कई खूबियों वाले कनोला ऑयल के फायदे जानते हैं आप ?

खाऊ गलीसावन फलहारी रेसेपी: सावन के व्रत में खाएं, चटपटी मखाना भेल, स्वाद के साथ मिलेगा पोषण-चटपट ऐसे केरं तैयार

खाऊ गलीFood Gully: चखिए प्रीत विहार के मशहूर आलू टिक्की चाट का जायका, देखिए ये खास एपिसोड