घर के खाने से हो गए बोर? दिल्ली में इस जगह 'दूसरी बीवी' देगी लजीज खाना, चाटते रह जाएंगे उंगलियां

By उस्मान | Published: January 9, 2019 01:37 PM2019-01-09T13:37:38+5:302019-01-09T13:37:38+5:30

best restaurants in Delhi NCR for family, date, lunch, dinner and couples | घर के खाने से हो गए बोर? दिल्ली में इस जगह 'दूसरी बीवी' देगी लजीज खाना, चाटते रह जाएंगे उंगलियां

घर के खाने से हो गए बोर? दिल्ली में इस जगह 'दूसरी बीवी' देगी लजीज खाना, चाटते रह जाएंगे उंगलियां

अगर आप विभिन्न तरह की लजीज चीजें खाने के शौकीन हैं, तो आपको दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर स्थित 'सेकंड वाइफ' नामक रेस्टोरेंट के बारे में जरूर जानते होंगे। ये रेस्टोररेंट्स न केवल अपने अनोखे नाम बल्कि स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी फेमस हैं। खैर, अब इस रेस्टोरेंट का हिंदी वर्जन भी खुल चुका है जिसका नाम है 'दूसरी बीवी'। 

यकीनन इस रेस्टोरेंट का नाम आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। लेकिन इस अनोखे नाम की वजह से 25 दिसंबर को शुरू हुए इस रेस्टोरेंट ने महज 15 दिनों में सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं। सोशल मीडिया पर इस रेस्टोरेंट के फोटो तेजी से शेयर हो रहे हैं। कोई इसे एक बेहतर कॉन्सेप्ट बता रहा है, तो कोई इसका मजाक बना रहा है। लेकिन सच्चाई यह है कि इस अनोखे नाम की वजह से ही यह पॉपुलर हो गया है। 

रेस्टोरेंट के ओनर सागर के अनुसार, वो एक अनोखे नाम के साथ रेस्टोरेंट खोलना चाहते थे। उन्होंने बताया कि घर में मां, बहन और बीवी खाना बनाती है मां और बहन को लेकर रेस्टोरेंट का नाम फिट नहीं बैठ रहा था। वाइफ के नाम से सर्च किया तो 'सेकंड वाइफ' नाम से कई रेस्टोरेंट थे, तो हमने इसका इस नाम का हिंदी नाम फाइनल किया। 

इस रेस्टोरेंट में आप नॉर्थ इंडियन, तंदूरी और मुगलई फूड्स का आनंद ले सकते हैं। सागर के अनुसार, ग्राहकों को हमारी दाल मखनी और पनीर टिक्का जैसी डिशेज खूब पसंद आ रही हैं। फूड वेबसाइट जोमैटो पर भी रेस्टोरेंट को अच्छे रिव्यू मिले हैं। ग्राहक यहां के दाल मखनी, अचारी सोया चाप, पनीर टिक्का, मशरूम मसाला आदि डिशेज की खूब तारीफ कर रहे हैं। 

Web Title: best restaurants in Delhi NCR for family, date, lunch, dinner and couples

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे