मुलायम और चमकदार बालों के लिए शहद और अंडे से ऐसे बनाएं नैचुरल कंडीशनर

By उस्मान | Published: February 7, 2018 05:36 PM2018-02-07T17:36:45+5:302018-02-07T17:45:23+5:30

शैम्पू और कंडीशनर जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भारी मात्रा में केमिकल्स होते हैं जिनसे आपके बालों को नुकसान हो सकता है।

try this natural hair conditioner to get silky and shiny hair | मुलायम और चमकदार बालों के लिए शहद और अंडे से ऐसे बनाएं नैचुरल कंडीशनर

मुलायम और चमकदार बालों के लिए शहद और अंडे से ऐसे बनाएं नैचुरल कंडीशनर

शैम्पू और कंडीशनर सहित स्टोर पर मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भारी मात्रा में केमिकल्स होते हैं जिनसे आपके बालों को नुकसान हो सकता है। यही वजह है कि एक्सपर्ट आपको सोडियम लॉरिल सल्फेट (एसएलएस) से बचने की सलाह देते हैं। यह तत्व लहभग सभी शैम्पू में होता है जिसके ज्यादा इस्तेमाल से बाल खराब हो सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि जब ब्यूटी की बात आती है, तो नैचुरल उपाय ज्यादा फायदेमंद साबित होते हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट ज्योति नंदन आपको एक ऐसे नैचुरल हेयर कंडीशनर बनाने का तरीका बता रही हैं, जो आप अपने कीचन में मौजूद चीजों से बना सकती हैं।

जरूर पढ़ें- 5 ब्यूटी टिप्स जो देंगे आपको नेचुरल ग्लो, फिदा हो जाएंगे वो 

नैचुरल कंडीशनर बनाने के लिए आपको चाहिए यह चीजें

2 एग वाइट 
2 चम्मच शहद
1 चम्मच आर्गेनिक कोकोनट ऑयल 

बनाने का तरीका

एग वाइट को शहद और नारियल तेल के साथ फेंट लें। ध्यान रहे कि इसमें गांठ ना बने। बालों को धोने के बाद इस मिश्रण को बालों की जड़ों से बालों के ऊपर तक लगाएं। इसे 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद ठंडे पानी से धो लें। एग वाइट से इससे बालों का विकास को बढ़ावा मिलता है और बाल झड़ने की समस्या कम होती है। शहद एक नैचुरल कंडीशनर के रूप में काम करता है और बालों को स्मूद बनाता है। 

इस बात का रखें ध्यान

ध्यान रहे कि आपको बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। गर्म पानी एग वाइट के प्रभाव को कम कर सकता है और आपके लिए हेयर स्ट्रैंड से राहत पाना मुश्किल हो सकता है। दूसरी ओर ठंडा पानी बालों की नमी को बनाए रखता है और चमक लाता है। 

(फोटो- Pixabay) 

Web Title: try this natural hair conditioner to get silky and shiny hair

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे