सॉफ्ट-स्मूथ स्किन के लिए सप्ताह में 3 बार लगाएं घर पर बना ये जेल, जानें बनाने की विधि

By गुलनीत कौर | Published: July 17, 2018 07:26 AM2018-07-17T07:26:40+5:302018-07-17T07:26:40+5:30

इस जेल में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण हैं जो कई सारी स्किन प्रॉब्लम का समाधान है।

Skin Care Tips: Aloe vera, rose water, vitamin-e home made gel for skin | सॉफ्ट-स्मूथ स्किन के लिए सप्ताह में 3 बार लगाएं घर पर बना ये जेल, जानें बनाने की विधि

सॉफ्ट-स्मूथ स्किन के लिए सप्ताह में 3 बार लगाएं घर पर बना ये जेल, जानें बनाने की विधि

हेल्थ, स्किन और बाल, तीनों की देखभाल के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके नियमित इस्तेमाल से अच्छी सेहत और सुंदरता दोनों सस्ते में पाई जा सकती है। इस पौधे को आसानी से घर पर ही उगाकर आप इसके ढेरों फायदे पा सकते हैं। लेकिन आज इसमें एक और चीज जोड़कर हम आपको एक ऐसा पेस्ट बताने जा रहे हैं जिसके रोजाना इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपकी रंगत बदल सकती है।

एलोवेरा के जेल में अगर गुलाब जल मिलाकर इसे इस्तेमाल में लाया जाए तो आपको यह किसी भी बाजारी फेस पैक की तुलना में कई गुना अधिक रिजल्ट दे सकता है। दरअसल एलोवेरा जेल और गुलाब जल दोनों में ही एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इन दोनों के मिश्रण से कई सारी स्किन प्रॉब्लम खत्म हो जाती हैं और नेचुरल ग्लो भी मिलता है। आपका हर महीने का पार्लर जा करे फेशियल कराने का खर्च भी बच सकता है। चलिए आपको बताते हैं ये स्पेशल जेल बनेगा कैसे:

आवश्यक सामग्री:

- एलोवेरा की 2-3 फ्रेश स्टेम
- गुलाब जल (इस तरह घर पर बनाएं गुलाब जल)
- विटामिन-ई ऑइल या विटामिन-सी पाउडर

विधि:

- सबसे पहले एलोवेरा की 2 से 3 फ्रेश स्टेम ले आएं। इसे किनारे से थोड़ा छीलें और ऊपरी परत निकाल दें। अब आपको अन्दर फ्रेश जेल दिखाई देगा। इसे उंगली, चम्मच या चाकू की मदद से निकालें। ध्यान रहे इसे निकालते समय केवल जेल आए, स्टेम का कोई हिस्सा ना निकालें
- अब इस जेल को मिक्सर में ब्लेंड कर लें
- ब्लेंड किए हुए जेल को निकालकर इसमें गुलाब जल और विटामिन-ई ऑइल दोनों दाल कर दोबारा से ब्लेंड कर दें
- अगर आपको जेल की मात्रा अधिक चाहिए तो गुलाब जल और विटामिन-ई ऑइल ज्यादा मिला लें और अच्छी तरह ब्लेंड कर लें
- जेल को उंगली या ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं, 15 से 20 मिनट रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें

ये भी पढ़ें: बालों में एलोवेरा लगाने से मिलते हैं 7 फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

कितनी बार इस्तेमाल करें: एलोवेरा और गुलाब जल के इस जेल को एक दिन छोड़कर या फिर सप्ताह में 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरे के पिम्पल, दाग-धब्बे दूर होंगे। गुलाब जल से चेहरे को ग्लो मिलेगा और एलोवेरा के इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट रहेगी। जेल में विटामिन-ई या विटामिन-सी के होने से त्वचा स्मूथ बनेगी। 

Web Title: Skin Care Tips: Aloe vera, rose water, vitamin-e home made gel for skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे