बालों में एलोवेरा लगाने से मिलते हैं 7 फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

By गुलनीत कौर | Published: June 24, 2018 10:17 AM2018-06-24T10:17:39+5:302018-06-24T10:17:39+5:30

बालों में अगर डैंड्रफ हो जाए तो उसका इलाज भी एलोवेरा से किया जा सकता है।

Benefits of applying aloe vera in hair, how to use aloe vera to get longer and stronger hair | बालों में एलोवेरा लगाने से मिलते हैं 7 फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

बालों में एलोवेरा लगाने से मिलते हैं 7 फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

बालों को लंबे, घने और खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाए जाते हैं। इन्हीं में से एक है बालों में एलोवेरा लगाने का घरेलू नुस्खा। बहुत लोग बालों में एलोवेरा लगाते हैं लेकिन इससे होने वाले फायदों से अनजान होते हैं। यदि आप इसके फायदे जान लेंगे तो इसका सही इस्तेमाल कर जल्द से जल्द रिजल्ट भी पा सकेंगे। आइए जानते हैं बालों में एलोवेरा लगाने के 5 बड़े फायदे:

1. एलोवेरा में प्रोटिओलाइटिक एंजाइम्‍स होते हैं जिन्हें स्कैल्प के लिए लाभकारी माना अगया है। ये स्कैल्प की कोशिकाओं को रिपेयर कर उन्हें हेल्दी बनाते हैं। स्कैल्प को हर तरह के इन्फेक्शन से दूर रखते हैं और जड़ों से बालाओं को मजबूती प्रदान करते हैं। 

2. बालों में एलोवेरा लगाने से बाला सिल्की और स्मूथ हो जाते हैं। हेयर वॉश से ठीक आधा घंटा पहले बालों में एलोवेरा लगा लें तो इसके बाद बालों को कंडीशनर करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

3. टूटते-झड़ते बालों का इलाज भी एलोवेरा से किया जा सकता है। एलोवेरा को स्कैल्प और पूरे बालाओं में लगाने से बालाओं का झड़ना कम होता है और उनका वॉल्यूम बढ़ता है। 

4. एलोवेरा सिर्फ बालों को ही नहीं, स्कैल्प को भी नरम बनाता है। स्कैल्प को नमी प्रदान कर यहां के जरूरी ऑइल को बनाए रखता है। इसी पर बालों की ग्रोथ आधारित होती है। 

5. एलोवेरा के कई सारे विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो बालों को भरपूर पोषण प्रदान कर उन्हें प्राकृतिक रूप से शाइन प्रदान करते हैं।

6. बालों में एलोवेरा का रेगुलर इस्तेमाल करने वाले लोगों के बाल हमेशा अपने नेचुरल रंग को बनाए रखते हैं। ये बाल अपनी प्राक्रतिक रंगत कभी नहीं खोते हैं। 

7. बालों में अगर डैंड्रफ हो जाए तो उसका इलाज भी एलोवेरा से किया जा सकता है। बस आपको फ्रेश एलोवेरा स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाना है। एक सितेमाल में ही काफी सारा डैंड्रफ निकल जायेगा।

रोजाना की गई ये 6 गलतियां बालों को बनाती हैं कमजोर

इस तरह करें एलोवेरा का इस्तेमाल

अगर आप लंबे, मजबूत और घने बाल चाहती हैं तो एलोवेरा को इस्तेमाल करने का सबसे आसान और असरदार तरीका भी जान लें। इसके लिए नारियल तेल और एलोवेरा को सामान माता में एक कटोरी में ले लें। इसे स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगा लें। चाहें तो पोरी रात लगा रहने दें या फिर कम से कम आधा घंटा जरूर लगाकर रखें। इसके बाद बाल कम केमिकल वाले शैम्पू से धो लें। शैम्पू के बाद कंडीशनर करने की जरूरत नहीं है। सप्ताह में दो बार इस नुस्खे को आजमायें, बालों की हर प्रॉब्लम खत्म होगी और बाल तेजी से ग्रो करने लगेंगे। 

Web Title: Benefits of applying aloe vera in hair, how to use aloe vera to get longer and stronger hair

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे