'एक सफेद बाल खींचने से बाकी बाल भी सफेद होने लगते हैं', जानिये यह सच है या मिथक

By गुलनीत कौर | Published: March 13, 2019 05:03 PM2019-03-13T17:03:26+5:302019-03-13T17:03:26+5:30

बालों में से एक सफेद बाल उखाड़ने से उसकी जगह 2 नए सफेद बाल उगने लगते हैं। बालों को अधिक धोने से बाल खराब हो जाते हैं । ऐसी और भी कई बातें हैं जिनपर हम वर्षों से विश्वास करते आ रहे हैं।

Popular myths related to hair and hair growth in Indian society | 'एक सफेद बाल खींचने से बाकी बाल भी सफेद होने लगते हैं', जानिये यह सच है या मिथक

'एक सफेद बाल खींचने से बाकी बाल भी सफेद होने लगते हैं', जानिये यह सच है या मिथक

बचपन से लेकर आजतक दादी-नानी से हमने बालों की देखभाल से जुड़े कई नुस्खे सुने हैं। क्या करने से बाल खराब हो सकते हैं और क्या करें कि ये तेजी से बढ़ें, इन बातों का खजाना होगा हमारे पास। लेकिन बालों से जुड़ी कुछ पुराणी बातें महज ग़लतफ़हमियों का हिस्सा हैं। वर्षों पुरानी होने के कारण लोगों ने इनपर विशवास किया और इन्हें सच मान लिया है।

उदाहरण के लिए बालों में से एक सफेद बाल उखाड़ने से उसकी जगह 2 नए सफेद बाल उगने लगते हैं। बालों को अधिक धोने से बाल खराब हो जाते हैं । ऐसी और भी कई बातें हैं जिनपर हम वर्षों से विश्वास करते आ रहे हैं। आइए आपको बालों से जुड़ी 5 सबसे प्रसिद्ध ग़लतफ़हमियों और उनके पीछे छिपी सच्ची से रूबरू कराते हैं।

1) बार बार बाल कटवाने से हेयर ग्रोथ होती है

आपने अक्सर यह सुना होगा कि हर थोड़े समय में अगर हेयर ट्रिम कराओ तो बालों के ग्रोथ में मदद मिलती है। यह बिलकुल गलत है। सच तो यह है कि बाल जड़ों से बढ़ते हिं। और बालाओं को ट्रिम कराने से केवल स्प्लिट-एंड्स से छुटकारा मिलता है। स्प्लिट एंड्स निकल जाने से बाल लंबे और घने लगते हैं इसलिए लगता है कि ट्रिम कराने से बाल लंबे हो गए। जबकि इसका उलटा होता है। 

2) बाल अधिक धोने से नेचुरल ऑइल निकल जाता है

यह एक ऐसा तथ्य है जो बिलकुल गलत है। बाहर घूमने से जिस ग्तारह हमारा चेहरा धूल और प्रदूषण का शिकार होता है, ठीक उसी तरह हमारे स्कैल्प पर भी गंदगी जमा हो जाती है जिसे निकालना बेहद जरूरी होता है। अगर हम समय से हेयर वॉश नहीं करेंगे तो यह गंदगी चिपक कर स्किन इन्फेक्शन को पैदा करती है।

3) सफ़द बाल तोड़ने से अधिक बढ़ते हैं

बड़े लोग कहते हैं कि सिर से एक सफेद बाल उखाड़ोगे तो दो नए सफेद बाल आएँगे। लेकिन ऐसा असल में नहीं होता है। क्योंकि अगर ऐसा होता तो हमारा पूरा सिर सफेद बालों से भर जाता। क्योंकि कंघी करते समय भी बाल टूटते हैं। बाल इस तरह ना तोड़ने के पीछे कारण सिर्फ इतना है कि ऐसा करने से स्कैल्प खराब होता है। इसलिए बालों को खींचकर ना तोड़ें।

यह भी पढ़ें: मिल गया बालों को तेजी से लंबा करने का सस्ता, असरदार नुस्खा, 5 मिनट के इस उपाय को हफ्ते में दो बार करें इस्तेमाल

4) बार बार कंघी करने से बाल स्वस्थ रहते हैं

अगर वाकई ऐसा होता तो हर लड़की के हाथ में हर संमय कंघी ही होती और वह उसे हर सेकंड्स बालों में चलाती हुई दिखती। सच तो यह है कि जितनी बार कंघी करोगे, उतनी बार बाल टूटते हैं। इसलिए कंघी दिन में केवल दो बार करें। इतना ही काफी है।

5) शैम्पू लगाएं, धोएं, फिर दोहराएं

क्या आप एक बार दांतों को ब्रश करने के बाद दोबारा भी करते हैं? नहीं ना? तो फिर बालों को बार बार शैम्पू करे का क्या मतलब है? इससे बाल सिर्फ डैमेज होते हैं। एक बार शैम्पू से ही बालों की अधिकतर गंदगी साफ हो सकती है। शैम्पू को दोहराने से इसके केमिकल युक्त तत्वों का बुरा असर स्कैल्प और बालों पर हो सकता है। इसलिए शैम्पू दोबारा करने की भूल ना करें। 

Web Title: Popular myths related to hair and hair growth in Indian society

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे