Onion oil for hair growth: झड़ते बालों और डैंड्रफ से हैं परेशान? इस तरह करें प्याज के तेल का इस्तेमाल

By मनाली रस्तोगी | Published: May 7, 2024 02:59 PM2024-05-07T14:59:06+5:302024-05-07T14:59:23+5:30

यह तो अब जगजाहिर बात है कि प्याज का तेल आपके बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से आपके बाल मजबूत होते हैं। यहां इस लेख में हमने बताया है कि बालों के लिए प्याज का तेल कैसे बनाएं और इसका उपयोग कैसे और कब करें।

Onion oil for hair growth know benefits, how to use | Onion oil for hair growth: झड़ते बालों और डैंड्रफ से हैं परेशान? इस तरह करें प्याज के तेल का इस्तेमाल

Onion oil for hair growth: झड़ते बालों और डैंड्रफ से हैं परेशान? इस तरह करें प्याज के तेल का इस्तेमाल

आज के बदलते परिवेश में लोगों के बालों पर बहुत बुरा असर पड़ा है। बालों के झड़ने के लिए गलत खान-पान, तनावपूर्ण जीवन और व्यायाम न करना जैसी अनियमित जीवनशैली जिम्मेदार है। सामान्य सी लगने वाली ये चीजें आपके बालों पर बुरा असर डालती हैं। एक बार बाल झड़ने लगते हैं तो बालों का बढ़ना रुक जाता है और फिर धीरे-धीरे गंजेपन की स्थिति आ जाती है। 

ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी जीवनशैली में सुधार करें और अपने बालों की देखभाल करना शुरू करें। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो अपने बालों में सामान्य तेल की जगह प्याज का तेल लगाना शुरू कर दें। आयुर्वेद में भी प्याज के तेल को बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। अगर बालों में प्याज का तेल लगाया जाए तो न सिर्फ बालों का झड़ना कम होता है बल्कि वे जड़ों से मजबूत भी होते हैं। 

डैंड्रफ दूर करने में प्याज का तेल भी बहुत कारगर है। सिर की त्वचा और बालों की जड़ों के पीएच स्तर को बनाए रखने में प्याज बहुत प्रभावी है। 

प्याज के तेल के फायदे

प्याज में मौजूद सल्फर बालों को संपूर्ण पोषण प्रदान करता है और रूसी को दूर करता है। प्याज के तेल में प्रोटीन और केराटिन भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो स्कैल्प को मजबूत बनाता है और बालों के विकास में मदद करता है। यह कोलेजन उत्पादन बढ़ाने में भी कारगर है। प्याज में मौजूद क्वेरसेटिन एक फ्लेवोनोइड एंटीऑक्सीडेंट है जो सभी प्रकार के संक्रमण को दूर करता है और बालों को मजबूत बनाता है।

इसे कैसे बनाना है?

सब्जी के साथ प्याज भी काट कर मिक्सी में पीस लें. अब गैस चालू करें और एक पैन रखें उसमें नारियल का तेल डालें और पकाएं. जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें प्याज का पेस्ट डालकर पकाएं. इस तेल को 15 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें. जब तेल ठंडा हो जाए तो इसे छानकर अलग बोतल में रख लें।

इसका उपयोग कब और कैसे करें?

प्याज का तेल लगाएं और उंगलियों से सिर की मालिश करें। कम से कम 10 मिनट तक मसाज करें। इस तेल को 30 मिनट तक लगा रहने दें। तय समय के बाद बालों को शैंपू से धो लें। इस रेल को आपको हफ्ते में 1-2 बार ही लगाना चाहिए।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों की Lokmat Hindi News पुष्टि नहीं करता है।)

Web Title: Onion oil for hair growth know benefits, how to use

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे