सुबह उठकर रोज करें ये 5 काम, दिनभर चेहरा रहेगा खिला-खिला

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 29, 2019 04:41 PM2019-10-29T16:41:19+5:302019-10-29T16:42:06+5:30

आपका चेहरा पूरा दिन चमकता-दमकता रहेगा। हम इस खबर में आपको मॉर्निंग ब्यूटी टिप्स से जुड़ी कुछ बातें बता रहे हैं....

Morning Beauty Tips: Follow these 5 tips to will skin glow in Hindi | सुबह उठकर रोज करें ये 5 काम, दिनभर चेहरा रहेगा खिला-खिला

Morning Beauty Tips for skin

Highlightsरोज सुबह गर्म पानी पीने के अनेकों फायदे हैंरोजाना सुबह उठकर चेहरे को बेसन और दही से साफ करें

बेदाग और सुंदर चेहरे की चाहत किसे नहीं होती। हर कोई सोचता है कि उसकी स्किन हमेशा सुंदर दिखें। कई लोग सोचते हैं कि बेदाग और खूबसूरत स्किन के लिए नाइट केयर जरूरी है।

लेकिन आपको बता दें कि सुबह की स्किन केयर रूटीन का पालन करना भी उतना ही जरूरी है। जिससे आपका चेहरा पूरा दिन चमकता-दमकता रहेगा। हम इस खबर में आपको मॉर्निंग ब्यूटी टिप्स से जुड़ी कुछ बातें बता रहे हैं....

रोज सुबह पिएं गर्म पानी

रोज सुबह गर्म पानी पीने के अनेकों फायदे हैं। रोजाना खाली पेट एक से दो गिलास गर्म पानी पीने से शरीर की सारी अशुद्धियां यूरीन के जरिए बाहर निकल जाती हैं। जिससे आपकी त्वचा बेदाग और निखरी हुई लगती है।

सुबह उठकर चेहरा धोएं

रोजाना सुबह उठकर चेहरे को बेसन और दही से साफ करें। ऐसा करने से रात के वक्त त्वचा में से निकला ऑयल तुरंत खत्म हो जाएगा। साथ ही बेसन आपके स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाएगा। आप चाहें तो किसी नेचुरल क्लींजर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

व्यायाम भी है जरूरी

सुबह के समय योग, एक्सरसाइज और स्ट्रेचिंग करना बेहद जरुरी है। इससे आपकी बॉडी ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इसके साथ ही इससे आपके चेहरे पर नेचरल शाइन रहेगी। 30 मिनट की वॉक के बाद 15 मिनट की बॉडी स्ट्रेचिंग आपको दिन-भर चुस्त और दुरुस्त रखने के साथ-साथ चेहरे पर कॉनफिडेंट लुक भी देगी।

हेल्दी फूड लें

सुबह के नाश्ते में कोशिश करें कि हेल्दी फूड ले सकें। इससे आपकी हेल्थ के साथ-साथ आपकी स्किन को भी फायदा होता है। जल्दबादी में कई बार नाश्ता नहीं करते हैं जिस वजह से सारा दिन आपको सिर में दर्द और भारीपन महसूस हो सकता है।

नाश्ता करने से आप एनर्जेटिक फील करते हैं जिसका असर आपके चेहरे पर साफ-साफ दिखता है। ध्यान रहे, सुबह का हमेशा हल्का-फुल्का और बिना मसाले वाला होना चाहिए। आप नाश्ते में हरी सब्जियां और ताजे फलों के जूस ले सकते हैं। जिससे आप सारा दिन लाइट एंड एक्टिव फील करेंगे।

खुद को रखें हाईड्रेट 

अपनी स्किन को हाईड्रेट रखने के लिए दिनभर कम से कम 7- 8 गिलास पानी जरूर पीएं। त्वचा में नमी बरकरार रखने के लिए पानी बहुत जरुरी है। ड्राई और डीहाईड्रेटेड स्किन पर समय से पहले झुर्रियां दिखने लग जाती हैं। इससे बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और समय-समय पर त्वचा को टिशू के साथ पोंछती रहें।

Web Title: Morning Beauty Tips: Follow these 5 tips to will skin glow in Hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे