Beauty Tips: डार्क सर्कल, काले होठ, झड़ते बाल, ऑयली स्किन जैसी कई समस्याओं को जड़ से खत्म करेगा ये खास फेस फैक

By मेघना वर्मा | Published: January 27, 2020 09:06 AM2020-01-27T09:06:15+5:302020-01-27T09:06:15+5:30

हर हफ्ते इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं कुछ ही दिनों मे आपकी सारी स्किन प्रॉब्लम दूर हो जाएगी।

how to get rid of dark circles, beauty benefits of beetroot for hair fall | Beauty Tips: डार्क सर्कल, काले होठ, झड़ते बाल, ऑयली स्किन जैसी कई समस्याओं को जड़ से खत्म करेगा ये खास फेस फैक

Beauty Tips: डार्क सर्कल, काले होठ, झड़ते बाल, ऑयली स्किन जैसी कई समस्याओं को जड़ से खत्म करेगा ये खास फेस फैक

Highlightsआपके चेहरे के कील मुहांसे भी दूर होंगे। चुकंदर के रस को रात सोने से पहले अपने होठों पर लगाएं।

मौसम चाहे जैसा भी हो झड़ते बाल, ऑयली स्किन, डार्क सर्कल और काले होठ की समस्या अक्सर ही आपको भी परेशान करती होगी। बहुत सी लड़कियां इस परेशानी से निजात पाने के लिए हजारों रुपए पार्लर में खर्च करती हैं। 

कुछ तो इतनी डिप्रेस हो जाती हैं कि इसके लिए डॉक्टर्स की प्रिस्क्राइब की गई दवाइयां भी लेने लगती हैं। मगर क्या आप जानती हैं कि आपके फ्रिज में रखी एक सब्जी आपको इन सभी मुश्किलों से निजात दिला सकती है। उस सब्जी का नाम है चुकंदर। 

जी हां सर्दियों के समय में ना सिर्फ चुकंदर रस आपको शरीर के अंदर से स्ट्रॉन्ग बनाता है बल्कि आपकी ब्यूटी को निखारने में भी चुकंदर का बहुत बड़ा हाथ है। आइए आज आपको बताते हैं कि किस तरह आप चुकंदर का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे और बालों को और खूबसूरत बना सकते हैं। 

1. ऑयली स्किन के लिए चुकंदर का फेस फैक

इसे बनाने के लिए आपकी चुकंदर को पीसना होगा। उसमें एक चम्मच हदी और एक चम्मच उड़द दाल को पीसकर मिक्स कर लें। इसके बाद उसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें। जब ये पैक सूख जाए तो इसे धो लें। हर हफ्ते इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं कुछ ही दिनों मे आपकी सारी स्किन प्रॉब्लम दूर हो जाएगी। साथ ही आपके चेहरे के कील मुहांसे भी दूर होंगे। 

2. होंठ का कालापन होगा दूर

आपके होंठ भी समय और प्रदूषण के कारण काले हो रेह हैं तो किसी भी केमिकल चीजों को नाजुक होठों पर ना लगाएं। इसके लिए चुकंदर के रस को रात सोने से पहले अपने होठों पर लगाएं। ये आपकी होठों पर ग्लिसरीन का काम करेंगे। इससे आपके होठ वापिस लाल हो जाएंगे और उनकी कोमलता बनी रहेगी।

3. झड़ते बालों के लिए कारगर

झड़ते बालों के लिए भी चुकंदर रामबाण है। इसके लिए आपको चुकंदर के रस को पीसकर उसमें एक चम्मच नींबू का रस, 2 चम्मच दही, आधा चम्मच दही और आधा चम्मच भीगा हुआ मेथी दाना और एक आंवला पीसकर मिक्स कर लें। इस पैक को हफ्ते में 2 दिन लगाएं। आपके बाल झड़ने कम हो जाएंगे और आपको कंडिशनर की जरूरत भी नहीं होगी। 

4. डार्क सर्कल के लिए चुकंदर

चुकंदर आपको टैनिंग और डार्क सर्कल से भी दूर रखेगी।  अगर आप डार्क सर्कल से परेशान हैं तो पैक बनाने के लिए 1 चम्मच चुकंदर के जूस में कुछ बूंदे बादाम के तेल की मिक्स करें और आंखों के आस-पास डार्क सर्कल पर लगाएं। रोजाना लगाने से कुछ ही दिन में आपको फर्क महसूस होने लगेगा।

Web Title: how to get rid of dark circles, beauty benefits of beetroot for hair fall

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे