आईब्रोज को शेप देते समय याद रखें ये 4 बातें, पाएंगी परफेक्ट लुक

By गुलनीत कौर | Published: June 3, 2018 12:52 PM2018-06-03T12:52:17+5:302018-06-03T13:09:28+5:30

Simple Eyebrow Shape Tips: जब भी आप आइब्रोज को शेप दें या उसमें कलर फिल करें तो ध्यान रहे कि उसे ज्यादा डार्क न करें।

How to get perfect eyebrow shape in 4 simple steps | आईब्रोज को शेप देते समय याद रखें ये 4 बातें, पाएंगी परफेक्ट लुक

Simple Eyebrow Shape Tips| How to get perfect eyebrow shape| How to Shape Eyebrows

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में आईब्रोज का खास योगदान होता है। इनकी शेप बनवाते ही चेहरे की लुक बदल जाती है। लेकिन अगर ये शेप चेहरे के आकर के हिसाब से ना बने, ज्यादा पतली या ज्यादा मोटी हो जाए तो यह चेहरे की लुक खराब कर देता है। आईब्रोज से चेहरे को एट्रैक्टिव लुक मिलती है, इसलिए यह बहुत जरूरी है कि ये परफेक्ट तरीके से बनवाई जाए। तो अगर आप भी हर बार परफेक्ट आईब्रोज चाहती हैं तो इसे बनवाते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखें। 

1. इस तरीके की करवाएं थ्रेडिंग

जब भी आप पार्लर में थ्रेडिंग करवाने जाएं तो कुछ बातों को हमेशा याद रखें। थ्रेडिंग करवाते समय आईब्रोज को ज्यादा ट्रिम ना कराएं, दोनों आइब्रोज के बीच ज्यादा गैप न रखवाएं और किनारों से सिर्फ एक्सट्रा बाल ही रिमूव करवाएं। इतने में ही आपकी आईब्रोज परफेक्ट बन जाएगी।

2. इस तरह का कलर चुनें

अगर आप खुद आईब्रोज को शेप देने का सोच रही हैं तो आईब्रोज पेंसिल के रंग का खास ख्याल रखें। यह कलर आपकी आईब्रोज के बालों के रंग से हेयर से मिलता-जुलता ही होना चाहिए। अगर आपको रंग को लेकर दुविधा हो रही हो तो हमेशा डार्क कलर चुनें। लेकिन अगर आईब्रोज का कलर पूरा ब्लैक हो तो डार्क ब्राउन पेंसिल का इस्तेमाल करें। इससे आईब्रोज को नेचुरल लुक मिलेगा। 

3. बेस मेकअप के बाद करें फिल

अगर मेकअप के साथ आईब्रोज सेट करनी हो तो चेहरे पर कंसीलर, फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट पाउडर अप्लाई करने के बाद ही आईब्रोज को शेप दें। अगर आप पहले आईब्रोज को शेप देंगी तो बाद में फाउंडेशन या कांसीलर लगाते समय यह कलर फैल सकता है।

यह भी पढ़ें: जाने अनजाने रोजाना आप भी करती हैं ब्रा से जुड़ी ये गलतियां

4. आइब्रोज ब्लेंड करने का तरीका

जब भी आप आइब्रोज को शेप दें या उसमें कलर फिल करें तो ध्यान रहे कि उसे ज्यादा डार्क न करें। क्योंकि इससे नैचुरल लुक खराब हो जाता है। पेंसिल से आईब्रोज के बालों के बीच के गैप को हल्का-हल्का स्ट्रोक करते हुए भरेंह। इससे नेचुरल लुक बनी रहेगी। 

English summary :
ow to Get Perfect Eyebrow Shape: Do not trim the eyebrows too much while threading, do not keep too much gap between the two eyebrows, and only remove extra hair from the edges. In this case your eyebrows will become perfect.


Web Title: How to get perfect eyebrow shape in 4 simple steps

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे