लाइव न्यूज़ :

सेंधा नमक से बने इन 5 स्क्रब का करें इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

By मेघना वर्मा | Updated: January 27, 2018 17:12 IST

सेंधा नमक और घर पर मिलने वाले कुछ नेचुरल चीजों का प्रयोग कर के आप आसानी से साल्ट स्क्रब बना सकते हैं। ये ना सिर्फ आपको बाजारू प्रोडक्ट से सस्ते पड़ेंगें बल्कि आपके स्किन की सारी समस्या को दूर करेगा। 

Open in App

सर्दियों का मौसम अब कुछ ही दिन का मेहमान है। गर्मियों का मौसम वैसे तो अच्छा लगता है लेकिन इस मौसम में स्किन की समस्या बढ़ जाती है। धूप और धूल से अक्सर चेहरे पर जिद्दी दाग और मुहासे हो जाते हैं। इस मौसम में पार्लर में पैसे देकर और तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीद कर भी आपको अपने स्किन की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाता। लेकिन आप घर पर बनें साल्ट स्क्रब का इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।  सेंधा नमक और घर पर मिलने वाले कुछ नेचुरल चीजों का प्रयोग कर के आप आसानी से साल्ट स्क्रब बना सकते हैं। ये ना सिर्फ आपको बाजारू प्रोडक्ट से सस्ते पड़ेंगें बल्कि आपके स्किन की सारी समस्या को दूर करेगा। 

सेंधा नमक और शहद का स्क्रब

सेंधा नमक और शहद से बनाया गया स्क्रब आपकी त्वचा में चमक पैदा करता है। शहद से टैन की समस्या दूर होती है और यह आपके चेहरे को नमी भी प्रदान करता है। इसे बनाने के लिए सेंधा नमक में कुछ बूंदे शहद की मिलाकर तैयार किया जाता है। इसे अच्छी तरह चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद सादे पानी से धुलें। हफ्ते में दो बार यह स्क्रब लगाने से आपकी चेहरे पर निखार आएगा। 

सेंधा नमक और ओटमील का स्क्रब

नमक और ओटमील के स्क्रब को ऑयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसे बनाने के लिए आप ओटमील में सेंधा नमक को अच्छी तरह मिलाएं और इसमें नींबू का रस मिला लें। चाहें तो आप इसमें बादाम का तेल मिला लें ये चेहरे पर चमक बढ़ाएंगे। इस मिश्रण से अपने चेहरे पर हलके हाथ से मसाज करें और इसे गुनगुने पानी से धो लें। 

सेंधा नमक और नींबू स्क्रब

त्वचा के दाग धब्बों से छुटकारा पाने के लिए आप इस स्क्रब का उपयोग कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए सेंधा नमक में कुछ बूंदें नींबू की मिलाएं और इसे हफ्ते में दो बार अपने चेहरे पर लगाने से ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स से छुटकारा पा सकते हैं। 

सेंधा नमक और जैतून के तेल का स्क्रब

सेंधा नमक को अगर आप जैतून के तेल में मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपके चेहरे में निखार आता है। आपकी त्वचा ड्राई है तो साल्ट और आयल का यह पेस्ट आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ये आपके चेहरे को नमी प्रदान करता है।  

टॅग्स :ब्यूटी टिप्सफैशन
Open in App

संबंधित खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीफेशियल करवाने के बाद ना करें ये काम, हो सकता है स्किन इन्फेक्शन

स्वास्थ्यप्रेगनेंट हैं तो न करें इन 4 ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन