अंडे के छिलकों से ऐसे पा सकते हैं ग्लोईंग स्किन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 19, 2017 10:02 AM2017-12-19T10:02:56+5:302017-12-19T10:25:52+5:30

सर्दी में अंडे खाने के बहुत से फायदे हैं लेकिन अंडे के बचे हुए छिलके भी आपके लिए फायदेमंद हो सकते...

how to get a glowing skin | अंडे के छिलकों से ऐसे पा सकते हैं ग्लोईंग स्किन

Egg

सर्दी में अंडे खाने के बहुत से फायदे हैं लेकिन अंडे के बचे हुए छिलके भी आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। ये आपकी त्वचा को निखारने में काम आ सकते हैं। अंडे के छिलके से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है और चेहरे के दाग धब्बे भी साफ हो जाते हैं। इसके अलावा भी अंडे के छिलकों को कई तरह से इस्तेमाल में लिया जा सकता है। 

सिरका मिलाने पर दूर होंगे स्किन इन्फेक्शन

अगर आपको स्किन की समस्या है तो अंडे के ये छिलके आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप अंडे के छिलकों का पाउडर बना लें। अब अगर आप इस पाउडर में सिरका मिला कर चेहरे पर लगाते हैं तो इससे चेहरे पर ग्लो आता है। साथ ही स्किन में होने वाले सारे इन्फेक्शन का खतरा भी इससे काफी कम हो जाता है। आप चाहें तो सिरके की जगह नींबू के रस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।  

चेहरे पर चमक लायेगा शहद का मिश्रण

अंडे के छिलके के पाउडर में शहद मिला कर चेहरे पर लगाने से चेहरे में चमक आती है। एक हिस्सा अंडे का पाउडर और दो हिस्सा शहद को मिला कर यह पैक तैयार किया जाता है। जिसे हफ्ते में दो बार लगाने से चेहरे के रंग में फर्क दिखने लगता है और चेहरे की नमी भी बनी रहती है।

दांत को सफेद रखने में है कारगर

दांत का  पीलापन आपकी मुस्कुराहट को छुपा देता है। दांतों की चमक बनाए रखने लिए अंडे के छिलके के पाउडर से नियमित मसाज करना चाहिए।इससे दांत में चमक आती है और उसका पीलापन कम होता है।

अच्छी तरह सुखा कर ही करें उपयोग

अंडे के छिलके का इस्तेमाल करने से पहले यह जरूरी है कि उसे अच्छी तरह सुखा लिया जाए। अंडे के छिलके का पाउडर बनाने से पहले छिलके को सफाई से धुलें और फिर उसे धूप में अच्छे से सुखा लें। इसके बाद उसको अच्छी तरह पीस कर ही उसका उपयोग करें।

Web Title: how to get a glowing skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे